दुनिया भर का वक्त है,
पर बात करने की फुर्सत नहीं है,
दिन बीत नहीं रहे हैं,
पर साथ शाम बिताने की फुर्सत नहीं है ।।-
No one in the whole world knows me better than the CEILING OF MY HOME!
-
दिल में ख्वाब ,
आंखों में जुनून लिए फिरा करता है,
तो फिर क्यों तू,
जीवन में सुकून की दुआ करता है।।-
A 14 year senile girl avid for FREEDOM from the brothel as she sees a small girl walking down the Street with her mother.
#thehiddensideofmycity
-
बड़ी याद आती है तुम्हारी,
उन आंखों की मस्तियों की,
उन लबों की सुर्खियों की,
उन प्रेम से भरी बातों की,
अब तो बस मैं हूं ,
तुम्हारी बातें हैं,
और बातों से जुड़ी हजारों यादें हैं ।।
-
वक्त भी बदला ,
जज़्बात भी बदले,
रास्ता भी छूटा,
इंसान भी छूटे,
दिल भी टूटा,
ख्वाब भी टूटे,
पर क्या फर्क पड़ता है,
वक्त सबका बदलता है,
सुबह सबकी होती है,
और वो जो सपनों की आग है,
वो आज भी सीने में दहकती है ।।
-
ओस की बूँदों की तरह बरस रही है ख़्वाहिशें मेरी, मैं पौधे की पत्ती सा भीग जाता हूँ ।
-
If i were the planet earth,
I know i would have been long collapsed!
For it has been bruished and hurt,
Blemished and crushed,
In a way i never could suffer.
Once, the autumn made the leaves fall
Now, no season for the tree's drop
So ungrateful to the mother we are
Our selfishness and prejudice she bears.-