Shashank Singh   (the_odd1998)
56 Followers · 43 Following

read more
Joined 7 April 2020


read more
Joined 7 April 2020
15 JUN 2020 AT 22:22

वक्त चाहिए या सफ़र चाहिए,
बोल तो सही तुझे क्या चाहिए,
कभी चैन तो कभी रफ्तार चाहिए,
कितनी बगैरत है कि क्या चाहिए,
अब तो नहीं रहा कुछ भी मेरे पास,
जो भी है वो सब तेरा है जिंदगी ।।

-


14 JUN 2020 AT 18:59

वो कहता था ना मैं की सब ठीक है,
पर तुम नासमझ थे जो मान लिया करते थे ।।

-


13 JUN 2020 AT 22:41

ज़िक्र नशे का हो रहा था,
लोग शराब की बातें कर रहे थे,
मैं ज़िक्र तेरी निगाहों का कर आया ।।

-


13 JUN 2020 AT 19:14

इतनी परेशानी क्यों है,
साथ मैं हूं फिर भी इतनी हैरानी क्यों है,
तंग दिल है तंग मन है,
साथ मैं फिर भी इतनी नादानी क्यों है,
आओ जिएं वो शामें फिर से,
साथ मैं फिर भी इतनी हैरानी क्यों है,
बैठो साथ तो फिर से करें वो लम्हे हसीं ।।

-


12 JUN 2020 AT 21:45

कई थे सवाल इस जिंदगी से,
कुछ अनकहे रहे कुछ अनसुने,
कुछ राहों में छूटे तो कुछ बाहों में,
कई भूले सफ़र में तो कई शहर में,
साथ तो था कुछ पल कुछ क्षण का,
सवाल तो बवाल हुए पूरी जिंदगी के ।।

-


12 JUN 2020 AT 17:36

हम ने रब समझकर इंतज़ार किया जिनका,
वो हमें नाचीज़ समझ कर छोड़ गया ।।

-


11 JUN 2020 AT 14:05

अब नजदीकियां कम,
और फासले ज्यादा हुए,
कुछ तुमने किए गिले,
कुछ सिकवे हमने भी रहने दिए ।।

-


10 JUN 2020 AT 17:08

या दिल बहलाने आए हो,
जो है सच्चाई से बयां कर दो,
ये झूठे दिलासे देने ना आओ ।।

-


9 JUN 2020 AT 16:39

क्यों बड़ा गुरूर था न तुम्हें खुदपर,
इश्क़ क्या हुआ बैठ गए टूटकर ।।

-


8 JUN 2020 AT 17:45

हम इंतज़ार करते रहे उनकी फुर्सतों का,
उन्होंने तो हमें अपनी जरूरतों में भी न रखा ।।

-


Fetching Shashank Singh Quotes