मैं तुझे फिर मिलूँगा...
कहाँ कैसे पता नहीं
शायद तेरी कल्पनाओं
की प्रेरणा बन कर,
तेरे कैनवास पर उतरुँगा
या तेरे कैनवास पर,,
एक रहस्यमयी लकीर बन
ख़ामोश तुझे देखता रहूँगा
मैं तुझे फिर मिलूँगा
कहाँ कैसे पता नहीं ।
~ अमृता प्रीतम
-
कल खेल मे, हम हो ना हो
गर्दिश मे तारे रहेंगे सदा
भूलेंगे वो,, भूलोगे तुम
पर हम तुम्हारे रहेंगे सदा 🫶
चलता हूं sweet❤️
Tc
Urs.....
Love you so much
-
रूप तेरा ऐसा दर्पण मे ना समाए
खुशबु तेरे बदन की मधुबन मे ना समाए
सोच कर तुम्हें मिलती है खुशी जितनी
छलक जाती हैं अंखिया,, ये दिल मे ना समाए।।
-
मुलाक़ात नहीं तेरी मेरी बात ज़रूरी है.
हाथों में हाथ नहीं,,
मन का साथ ज़रूरी है
तुम अपना सुना सको..और हम कह सके अपना
मेरा कोई अपना ये एहसास ज़रूरी है
कौन समझेगा..??? क्या है रिश्ता हमारा.
कुछ ना हो कर भी....बहुत कुछ है हमारा.
ना जन्मों का बंधन.. ना उम्मीदो का दामन..
ना पाने की चाहत. ना बिछड़ने का ग़़म.
कुछ तो है. जो हमें खींचता है दोबारा.
यूं ख्यालों में होता है..... तुम्हारा आना - जाना..
दुनिया की नजरों से परे. बेनाम सा खूबसूरत*रिश्ता है हमारा..
❤️-
मेरा वक़्त ठहर सा गया है,,,,
"ये मेरा इन्तजार है"
मेरे इंतज़ार की बेसब्री मेरे बस में नहीं,,,,
"ये मेरा तुमसे प्यार है"
-
पसंद हो मनपसंद हो
हमारी जान हो,,, नजरों की पाबंद को... मेरी हद हो
और ज़बरदस्त हो 😘😘😘
-
तेरी राहों से मेरे दिल के उजाले संवरते हैं
तू* रहे हर ग़म से दूर बस यही रब से फ़रियाद करते हैं।।
-
ज़िंदगी ठहर जाती है..... प्रेम में
आँखे नहीं थकती... इंतज़ार में
हकीकत मे वो मेरा है नहीं..... मगर
ख्वाब में कोई दूसरा उसके सिवा.... आता नहीं।।
-