Maturity is
When you realise
Self respect is more
Important than anything.....-
हुँ मोहब्बत में, गुलाम समझना नहीँ...
हैं रहते हौसले आज़ाद, कमज़ोर मैं नहीं🍁
हाँ, तेरे झूठी शानो-शौकत पर झुकूँगी नहीं...
हैं खुशियां मेरी ये, किसी की मोहताज़ नहीं🍁-
जिस नीर से प्यास बुझ जाये तुम्हारी मैं वो पानी नहीं ।
चंद लफ्जों में बयां कर सको मुझे मैं वो कहानी नहीं ।-
तेरे नाम को लिखकर
बारम्बार मिटाया है ,
क्या तुम वही "स्त्री"
नाम हो जिसने हर
भूमिका को बखूबी
निभाया है,-
सोशल मीडिया की
छलावा दुनिया:
वाइरल होने की चाह
या आत्मसम्मान की हार?
अनुशीर्षक में पढ़िए-
Self_ respect
Kuch log bolte Han tu bhut mtlbi hai
Ab unko kaise btaun ego ke samne
thodi self-respect bhi jaruri hai...
-
Sometimes u have to
"Give up"
Not for your happiness
But for shake of your Self Respect-
If you ever feel that
you are no longer
important for someone
then leave their life
silently-
अगर वो आपका हाल नही पूछते,
तो आप पूछ लिया करो;
अगर वो याद नही करते तो ;
आप याद कर लिया करो!
अगर ना आये उनका मेसेज,
तो आप मेसेज कर दिया करो!
अगर वो माफी ना मांगे,
तो फ़िर भी उन्हे माफ कर दिया करो!
क्युकी रिश्ता दोस्ती का हो या प्यार का,
उसको निभाने में मुकाबला नहीं किया जाता...।
बस हर बार अगर आप ही को, झुकना पड़े,
तो उन्हे जाने दिया करो;
क्युकी प्यार मे जान तो दांव पर लगा सकते,
पर आत्म समान को नही!
- 𝙎𝙝𝙖𝙣𝙫𝙞 𝘽𝙝𝙖𝙧𝙩𝙞
-