आज
आज को आज की तरह जियो
क्या पता कल हो ना हो
आज ही सब ख्वाहिशें पूरी करो
क्या पता कल हम हो या ना हो
इस जिंदगी के पन्नों में आज ही सब लिख दो
क्या पता कल शब्द हो ना हो
आज ही जिसको जो बताना है बता दो
क्या पता कल अल्फाज हो ना हो
आज जिंदगी को हंस कर जियो
क्या पता कल जिंदगी हो ना हो
ये खूबसूरत सी दुनिया आज ही देख लो
क्या पता कल दुनिया हो या ना हो
-
Insta I'd_ Harshit sharma 25
इस जिंदगी से मैं बहुत कुछ सीख रहा हूँ
हां मैं धीरे-धीरे चलना सीख रहा हूँ
मंजिल दूर है पता है
पर हैं उस तक पहुंचने की कोशिश कर रहा हूंँ
मैं उस दौर से गुजर रहा हूंँ
सब मुश्किलों का सामना कर रहा हूंँ
खुद का हौसला बढ़ा रहा हूंँ
बिना पीछे देखे बस आगे बढ़ता जा रहा हूंँ
यहाँ लोगों की भी सुन रहा हूंँ
हां मैं खुद से लड़ रहा हूंँ
नहीं पता मैं अपनी मंजिल तक कब तक पहुंच रहा हूंँ
बस इस जिंदगी की रेस में भागे जा रहा हूँ-
अरे भूला नहीं हूं मैं की बर्थडे है आपका
मेरे सर पर हमेशा हाथ आपका
बस यही सोच रहा था गिफ्ट क्या दूं आपको
फिर याद आया शब्दों को जोड़कर ही समर्पित करूं आपको
जैसे अभी आप खुश रहते हो ना
यह खुशी हमेशा आपके चेहरे पर रहनी चाहिए
समस्या कितनी भी बड़ी क्यों ना हो
पर उन समस्याओं के पिंजरे में उलझ कर आप रहने नहीं चाहिए
जैसे आप अभी सपोर्ट करते हो ना
ऐसे हमेशा ही करते रहना
जैसे अभी क्या सही क्या गलत बताते हो ना
ऐसे हमेशा बताते रहना-
तुझसे दोस्ती करके कुछ ऐसा लगा
जैसे कोई जन्नत पाली हो
तेरे साथ कुछ पल बिता कर ऐसा लगा
जैसे पूरी जिंदगी जी ली हो🤜🤛-
जिंदगी की रेस
कभी एक दिन अपने लिए भी जी कर देखो
दूसरों के लिए तो हर दिन जीते हो
दूसरों से बात भी हर रोज करते हो
तो कभी एक दिन खुद से भी मुलाकात करके देखो
जिंदगी की इस रेस में तो हर दिन भागते हो
कभी एक दिन रुक कर भी देखो
दूसरों की टेंशन में तो हर दिन रहते हो
कभी उन सब टेंशन को एक दिन भूल कर देखो
जो सपने तुम देखते हो
कभी एक दिन अपने उन सपनों के बारे में सोच कर देखो
किसी न किसी टेंशन के पिंजरे में तो हर दिन रहते हो
कभी एक दिन उस पिंजरे से आजाद हो कर देखो
-
मैं खुद को कहीं भूल गया हूं
इस भीड़ में कहीं खो गया हूं
ना जाने कितनी समस्याओं से उलझ गया हूं
नहीं पता मुझे मैं खुद को कितना पीछे छोड़ आया हूं
हर दिन नई समस्याओं का सामना मैं करता हूं
बस अपने जज्बातों को मैं छुपाता हूं
लोगों के सामने हंसता हूं हंसाता हूं
पर अंदर ही अंदर मैं रोता हूं
पर अब मैंने इस भीड़ में खुद को पहचान लिया है
अपनी सारी समस्याओं का हल निकाल लिया है
जिंदगी में कठिनाइयां तो आएंगी ये खुद को बता दिया है
इसलिए अब हंसकर जीना सीख लिया है
-
तू दोस्त है मेरा
याद है जब हम पहली बार मिले थे कितने मासूम लगते थे
कैसे छोटी छोटी गलती पर सॉरी बोल देते थे
पर अब पता चला तुम भी मेरे इतने कामीने हो
क्लास अटेंड करने से ज्यादा क्लास बंक करने के प्लान
बनाते हो😅😅-
दोस्ती हो तो ऐसी
याद है जब हम पहली बार मिले थे कितने मासूम लगते थे
कैसे छोटी छोटी गलती पर सॉरी बोल देते थे
पर अब पता चला तुम भी मेरे इतने कामीने हो
क्लास अटेंड करने से ज्यादा क्लास बंक करने के प्लान बनाते हो
अब हम कितनी मस्ती करते हैं
एक दूसरे के अजीब अजीब नेम रखते हैं
मुझे तो याद भी नहीं है मैंने तुम लोगों से तमीज से बात कब की होगी
कहां सोचा था यार अपनी दोस्ती इतनी गहरी होगी
तुम जब अपना ध्यान नहीं रखते हो
तभी तुम पर गुस्सा करता हूं
तुम्हें खोने का डर तो नहीं है बिल्कुल
क्योंकि तुम्हें मैं अपने परिवार का हिस्सा मानता हूं
तुम जैसे दोस्तों का सहारा ही तो चाहिए अपनी मंजिल तक पहुंचने के लिए
बाकी लोग तो दोस्ती करते हैं बस सिर्फ मतलब के लिए-
Tu yaar h mera
yah Dosti kabhi tutni nahin chahiye
Apni baten aur mulakatein kabhi rukni nahin chahiye
Tum jaise dost hn bus aur kya chahiye
Choti si to zindagii hai to haste muskurate rahana chahiye....-
Dear moti
Ye friend ka rishta hi alg hota hai
Jiske liye Na koi Shabd hota hai
Jab first time baat ki thi tujhse
To socha nahin tha tujhse Dosti hogi
Nahin socha tha ki Dil ki tu itni acchi hogi
Koi bhi serious topic ho na Tera hasna confirm hai
serious baten karna ye sab tujhe kahan pasand hai
Tu hamesha hi sab ki help karti hai
Tu aise hi Hasti rahe bus yahi dua mere Dil se nikalti hai
Tu yah Dosti kabhi tutni nahin chahiye
Apni baten aur mulakatein kabhi rukni nahin chahiye
Tum jaise dost hn bus aur kya chahiye
Ek hi Zindagi hai to haste muskurate rahana chahiye....-