When you care yourself like a baby
You realise your self love incredibly.-
लाज़मी था आपका , हमें देख बेहक जाना ।
मदहोशी तो , पहले से ही फिज़ा में थी ।
लाज़मी था आपका , हमें देख बेहक जाना ।
आख़िर , साड़ी आपके पसंदीदा रंग की थी ।
इसलिए , दोष आपका नहीं समा का था !-
जब से तुम्हारी नाम की मिश्री , होंठ लगाई हैं ।
मीठा–स इक दर्द हैं सीने , मीठी–सी तन्हाई हैं ।
-
फरमाने की बात ही क्यों करते हो,
जब गौर करना नहीं ।
इश्क़ के कसीदें क्यों पढ़ते हो,
जब इश्क़ निभाना ही नहीं ।
-
हां, मैंने प्रेम पाया हैं।
कुछ अपनों स, कुछ बेगानों स।
हां ,मैंने प्रेम गले लगाया हैं।
कुछ खुर्दरा स, कुछ महिन स।
हां ,मैंने प्रेम दिल में रवाया हैं ।
कुछ कसक स, कुछ चुभन स।
हां, मैंने प्रेम दिखाया हैं।
कुछ सरे आम स, कुछ इशारों स।
हां, मैंने प्रेम निभाया हैं।
कुछ बेगानाें स, कुछ पागलों स।
हां ,मैंने प्रेम की जड़ें देखी हैं।
कुछ उलझती सी ,कुछ परवान चढ़ती सी।
हां ,मैंने प्रेम पाया हैं।
कुछ अपनों स, कुछ बेगानों स।
हां, मैंने प्रेम गले लगाया हैं।
कुछ खुर्दरा स, कुछ महिन स।-
थोड़ा थोड़ा करके रोज बदल रहे हैं
देखो अब लोग हमको कुछ कम अपनो में गिन रहे हैं।।-
Jab haar hummey thaka chukey
Jab andhera tumhey har taraf se dhak le
Jab apney upar se bharosa uthaney lagey
Jab saharey ki talash mei idhar udhar bhatakney lago
Ek baar pichey mudkey jarror dekhna
Tumhey vo insaan nazar aayega
Jisney raat din mehnat kari
Jisney sachey dil immandari se chah tha-
कल से आज फिर कल बन जाएगा
अगर खुद को ना बदला तो बस साल बदलता जाएगा।।-
तेरे पास आना मुमकिन ना था,
बस इसलिए खुद को भीगो लिए
तुझे खुद में उतारने के लिए।।-
Read Caption👇
If you want to listen my words go through the link..😊
Link in my description Bio👆-