Apologizing doesn't mean that you are wrong,
It means you really care for the relationship.-
माफ़ी मांगना सीखो देखो कितना सुकून मिलता है,
ये शब्द ही ऐसा है जिसे बोलकर अपनो का प्यार मिलता है।।
माफ़ कर देना या माफ़ी मांगना ज़िंदगी का अहम हिस्सा है,
जिसके बिना इंसान के जीवन का आधार अधूरा है ।।
माफ़ी बड़ी प्यारी चीज़ बनाई है ऊपरवाले ने,
इससे दूसरों की मोहब्बत और ऐतबार मिले जिंदगी में ।।
दूसरों को माफ़ करो बड़ा दिल करके ,
खुद माफ़ी मांगों छोटा महसूस ना करके ।।
मोहब्बत और ऐतबार से बड़ी दौलत कुछ भी नहीं,
माफ़ी मांगने या माफ़ करने से पा भी ली तो कोई बड़ी बात नहीं।।
-
Wholeheartedly confess and acknowledgement to amend for someone's respect .
-
चलो ना आज सारे शिकवे दूर करे,
आखिर कब तक हम एक दूसरे की गलतियों में उलझे,
छोटी सी बात को और कितनी लम्बी करे,
चलो ना आज सारे शिकवे दूर करे,
और इस पावन पर्व पर खमत खामना कर एक नई शुरुआत करे।-
गलती करने से पहले तो एक बार भी नहीं सोचा फिर माफी मांगने से पहले इतना हिचकीचाहते क्यों हो?
-
We should say ‘SORRY’
When there is your mistake and,
You should also realize your mistake.-
गुनाह जब तेरे दिल दुखाने का किया है
बेशक सज़ा तो मुकर्रर हुयी होगी।
बेचैनी और शर्मिंदगी तो इस बात की है
के सज़ा ख़ुदा देगा, तुमने तो फ़िरसे माफ़ी दी होगी।
-
When you realize something and you
can't say it, thats the thing which kills
you everyday...-
Whenever you think you're doing injustice to someone instead of harming more to that person,better say sorry deep from your heart, believe me this is the only thing to save a relationship.
-
Don't say sorry
Unless you mean it
Don't be sorry
When you can't fix it-