इक बार दिल को टटोल,
तोल के मीठे बोल बोल।
रिश्ते नाज़ुक, धागे हल्के,
उलझे तो कौन पाये इन्हें खोल?
-
उतार-चढ़ाव अब ज़िंदगी के अफसाने लगते हैं,
पहले जो बोझ थे, अब बस बहाने लगते हैं।
बालों की चांदी ने चेहरे को रोशन कर दिया,
जो गुज़रा, उसे भूलकर नए तराने लगते हैं।
-
नया साल, तू कर कमाल
नया साल लाए उजाल,
रखे सबका ही ख़्याल।
सुरों में घुले मीठा राग,
मिटें दिलों के सारे दाग।
हर सवाल के मिलें हल,
खुशियों से महके हर पल।
नई उमंग, नया धमाल,
नया साल, तू कर कमाल!
-
त्याग का महत्व समझो, ये है जीवन की पहचान,
अपने सुख के लिए, मत बनो समाज से अंजान,
जिसने भी किया त्याग, वही है सच्चा इंसान।-
जो अपना सर्वस्व लुटा दे, वही महान है....
बलिदान से बढ़कर, नहीं कोई पुण्य या दान है-
ए मेरे वतन,
वतन है तो हैं हम।
ये जज़्बा कभी न हो कम,
साथ मिलकर चलें,
देश की जय करें हम।-
एक तरफ हम थे,
एक तरफ तुम थे,
बीच में अहम की दीवार खड़ी थी,
एक कदम की दूरी भी काफ़ी बड़ी थी।
-
दर्द में कट रही है ज़िंदगी...
गम और खुशी में बंट रही है ज़िंदगी..
हो गई है मुद्दत इसी हाल में..
हारी नहीं मुस्कुरा के डट रही है ज़िंदगी...
-
क़िस्मत को आजमाने से पहले
हार के फिर जीत जाने से पहले
कभी सोचा है कौन खड़ा था साथ
ख़ुद को ख़ुदा बनाने से पहले...-
इरादा करके देख एक बार
मेहनत से वादा करके देख एक बार
वक़्त रुकता नहीं पर मौका देता सभी को
ख़ुद को बदल के तो देख एक बार
वक़्त से आगे चल के देख सिर्फ़ एक बार!-