Savita Thukral   (Savita Thukral)
1.7k Followers · 889 Following

मिल रहा है रोज़ नया फ़लसफ़ा...
ऐ ज़िन्दगी तू न होना बेवफ़ा...
Joined 26 January 2019


मिल रहा है रोज़ नया फ़लसफ़ा...
ऐ ज़िन्दगी तू न होना बेवफ़ा...
Joined 26 January 2019
22 MINUTES AGO

कितनी बार पुकारा तुमको, हर बार ख़ामोशी मिली,
शायद मेरी आवाज़ अब तेरी रूह तक पहुंचती नहीं।

-


16 HOURS AGO

चिंगारी
से जन्म
हवा ने पाला
सपना राख कर डाला।
जलन में जीवन, रोशनी भी,
तप में छिपी कोई ऋषि-सी।
संहार, सृजन, चेतावनी—आग एक त्रिकोणीय कहानी।

-


16 HOURS AGO

What if the past came knocking, cloaked in rain and dust?
Would you greet it with wonder, or shield yourself with mistrust?
Some echoes return not to haunt, but to heal—
A mirror held up to see what time tried to conceal.

-


16 HOURS AGO

एक क्षण में बदल जाती है ज़िंदगी की तस्वीर,
बस एक नज़र, एक बात, और बिछड़ने की तदबीर।

-


17 HOURS AGO

रेल के डिब्बे में दो अजनबी मिले — एक बुज़ुर्ग शिक्षक और एक युवा इंजीनियर। बातों-बातों में ज़िंदगी के फैसलों और पछतावों की परतें खुलती गईं।
युवा बोला, “मैं पैसे के पीछे भाग रहा हूँ, सुकून कहीं नहीं।”
बुज़ुर्ग मुस्कराए, “मैंने रिश्ते बचाए, और वही मेरी दौलत हैं।”
स्टेशन आया, दोनों अपने रास्ते चले, लेकिन एक सोच छोड़ गए।

संदेश: सच्चा हमसफ़र वो है जो आपको खुद से मिला दे।

-


17 HOURS AGO

Three girls—Amina, Sora, and Lina—stood at the cliff’s edge, eyes fixed on the horizon, each silently vowing to chase a truth deeper than the sea.
As they faced storms of doubt together, Amina taught courage, Sora whispered wisdom, and Lina bore the weight of hope, weaving their strengths into a single, unbreakable promise.

When dawn broke, their shared commitment became not just a pact but a living light, guiding them onward into the unknown with unwavering hearts.

-


17 HOURS AGO

मन बड़ा जटिल है, हर पल बदलता साया,
हंस कर भी छुपा लेता है दर्द अपना दे या पराया।

-


22 MAY AT 22:49

Chai and I have one thing in common—we both find warmth in solitude!
Steeped in silence, yet stirring storms—what a curious brew of truth!

-


22 MAY AT 22:45

ज़िंदगी शायरी हो गई, जब से तेरा नाम क़लम में घुला!
हर सांस एक मिसरा लगी, हर धड़कन में तू ही खुला!

-


22 MAY AT 22:40

ज़ख्म दिल के, इश्क़ की इनायत थी!
हर कसक में तेरा नाम था, क्या क़यामत थी!
छुपाई हुई, मोहब्बत इबादत थी!

-


Fetching Savita Thukral Quotes