🌙✨
तुम्हारा मिलना भी चाँद की तरह है,
देर से सही मगर रोशनी भर देता है।-
ऐ ज़िन्दगी तू न होना बेवफ़ा...
देश की मिट्टी की सोंधी महक हैं आप,
भारत की आत्मा का जीवंत स्वरूप हैं आप। 🇮🇳-
ए हमदम चलो धीरे-धीरे पर साथ चलें,
राहें लंबी सही, मगर दिल से दिल की बात चलें।
ग़म की धूप हो या ख़ुशियों की छाँव का सफ़र,
थामे रखना मेरा हाथ, मुस्कुरा के साथ चलें।
तेज़ आँधियाँ चाहें जितनी रोक लें क़दम,
हम वफ़ा की ले सौग़ात, ताउम्र साथ चलें।
मंज़िल चाहे मिले या राहों में रह जाएँ हम,
मक़सद यही हो, मोहब्बत के जज़्बात साथ चलें। ❤️-
सत्य की खोज में चल पड़ा मन का कारवाँ,
हर परत के भीतर मिला खुद का ही धुआँ। ✨-
अचानक कुछ नहीं होता, हर लम्हा बोता है बीज,
कल की तस्वीर सँवरती है, जब आज को दें सींच। 🌿-
तेरी बातों में है कुछ ऐसी कशिश,
हर लम्हा लगे जैसे सरगम की सरिश।
तेरे संग बीते लम्हें तो दिल खिल उठे,
जैसे महके सूखी धरती, जब बरसे बारिश। 🌸-
कभी मिल गए हम तो आँखों में ख्वाब सजा लेना,
फ़ासलों को भूलकर पलकों पे मुझे बिठा लेना। 🌸-
साथ चलो कुछ दूर, खामोश राहों पर,
जहाँ दिल ही बोले, खामोशी के गहरे असर।-
If I could build a machine, I’d gift it a heart,
To heal broken souls and give love a start.
It would turn every tear into a smile so bright,
Making the world glow with endless light.-