अश्क और ओस में बस फर्क है इतना,
गाल से लुढ़कना है, गुल पर ठहरना है-
2 OCT 2019 AT 17:47
My brother is very possessive about his new phone. He is the guardian of galaxy.
-
21 MAY 2020 AT 0:18
क्या किसमत मैंने पायी है, या ख़ुदा!!!
जिस शख्स ने अपना हर रिश्ता ब-खूबी निभाया,
जब बारी मेरी आयी तो.....वो भी पीछे हट गया।-
9 MAY 2020 AT 4:47
तेरा नाम ले-ले कर दोस्तों ने मुझे सताया है,
मैं अन्दर से मरती रही तेरी बेवफाई याद कर,
फ़िर भी तेरी वफ़ा के किस्से उन्हें सुनाया है।-
17 MAY 2020 AT 0:37
उसने महोब्बत की मुझसे इंसान जान कर,
तन्हा छोड़ गया राह में मेरा नाम जान कर।-
20 APR 2020 AT 1:09
हमनें प्यार भी उनसे किया
जिन्हें प्यार से परहेज़ था,
इंसान उन्हें समझ नहीं आते थे,
क्योंकि उन्हें कम्प्यूटर में क्रेज़ था।-
23 MAR 2018 AT 23:54
My friend Sam, decided to sing at an event.
After his performance I shouted,
Sam sung!!-