आप सिर्फ खुद को बदल सकते हो,
ओरो को बदलने की सोचो तो वो ,
आप पर ही भारी हो जाता है ।-
....ग़ालिब....
यू हाल है अक्सर बेबसी का
किसी से कुछ कहा नही जाता।
जिंदगी कुछ ग़ालिब सी है
उसे बिना पढ़े अब रहा नही जाता।
-
तुम्हारी जिंदगी बदलने की काबिलियत
रखती है ये प्रकृति
बस आपको इससे माँगना पड़ेगा।-
कर्मो की जरूरत...
आसान नही है सफर जानता हूं।
पर नामुनकिन नही यह भी समझता हूं।
मुश्किलें आयेगी राह में ,जानता हूं।
पर हराकर उन्हें आगे बढ़ना यह भी
मैं समझता हूं।
कायनात साथ देगा हर कदम जनता हु।
पर कायनात के नियमों से चलना होगा ,
यह भी मैं समझता हूं।
हा...
सफलता मिलेगी एक दिन जनता हु।
पर उसके प्रति अपने कर्मो की जरूरत भी
मैं समझता हूं।
-
हमारी मातृभाषा हिंदी
हर भारतीयों की पहचान हिंदी
विविधता में एकता से सजे मेरे भारत देश को
एकता के सूत्र में बांधती है हिंदी।
मेरी कविताओं को सुंदर भाव देती है हिंदी।
हमारी राष्ट्रीय भाषा है हिंदी,
हमारा गौरव , हमारा सम्मान है हिंदी।
आज हम उन सभी हिंदी साहित्यकारों का
सम्मान करते है, जिन्होंने हिंदी में अपनी रचनाओ को
सजाया है।
आप सभी को हिंदी दिवस की दिली शुभकामनाएं।-
उम्मीद सिर्फ खुद से रखिये ,क्योकि
इसमे दर्द का पता नही चलता ,
ओर ना ही कोई दर्द की दवा करने आता है ।
फिर घाव और दर्द दोनों ही आप के
ओर उम्मीद भी खुद की खुद से।
इसका भी अपना अलग ही मजा हैं।
😊😊😊-
.....पूछ लेना उस आइने से.....
आइना जिंदगी का वो पहलू है जो
हमे औरों से भली भांति समझता है।
वो यूँ रूह पढ़ता है अपने चेहरे की
जो हम छिपाते फिरते है दुनिया से
कभी समय मिले तो 'पूछ लेना उस आइने से.. की,
बता ये आइने क्या फितरत है मेरी
क्या हु मैं क्या है पहचान मेरी..
बस फिर गौर से देखना ,वो तुम्हे तुम्हारी
औकात दिखाने की ताकत रखता है।
-
ये दुनिया क्या हमें बदलेगी, हमने आपने अंदाज को अपने हिसाब से बदला है।
ओर हमारे इस अंदाज को देखकर ये दुनिया भी कहती है की , क्या से क्या हो गए देखते देखते।
😎😎😎😎😎-
जिंदगी के राहे मुश्किल ही सही
हमने चुनी तो है।
जिंदगी शिक्षक है हमारी,
उसने दिया हुआ हर सबक अनमोल है।-