दिल की गहराइयों में बसने वाली
पहले क्यूँ नहीं मिली ?
पहले मिलती तो हम तुम्हारे होते
साथ सपने देखते
साथ खुली आँखों से जीते
दोस्त भी होते
और पार्टनर इन क्राइम भी होते
तुम मुझे जिंदगी के रंगों से रूबरू करवातीं
और मैं हर फिक्र को धुंए में उड़ाने की कला सिखाता
हम किसी वीराने में अपनी दुनियाँ बसा रहे होते
शायद बर्फ पिघला चाय बना रहे होते
कभी घुप्प अंधेरे में तारों की टिमटिमाहट के बीच
बस तुम्हारी नजरों से हम खुद को देख रहे होते
काश तुम पहले मिलीं होतीं...
तुम मेरी सांसों में होती
नही नही
तुम तो मेरी सांसें होती 😍-
तुमने बस कह दिया
यही काफी है
मेरी आरजू तेरी आरजू से जुदा थोड़े ही है
बस तेरी हर आरजू हो पूरी
ये मेरी आरजू है-
मिस कर रहे हो ?
तो बता दो
क्या पता हम भी बता दें कि
हम भी कर रहे हैं😍😍-
#एक सवाल एक विचार
कहते हैं कि
दिखाना बताना कहना जताना इश्क़ नहीं होता,
न कभी दिखाओगे,न बताओगे,न जताओगे तो एहसाह भी कैसे कराओगे 🤔-
एक एहसास और कुछ खास
कहने को शब्द नहीं हैं हमारे पास
शायद ये ईकतरफा है
मगर ये अपनी वफ़ा है
मत दो जगह हमें अपने मन के आंगन में
बन जुगनू टिमटिमाएँगे हम तो यादों के आंगन में
हो सके तो यादों के झरोखों को खोल रात के अंधेरे में
आसमान को झांक लेना
गर कोई जुगनू टिमटिमाता मिले तो मुझे मान लेना
चलो अब बस अपनी कहानी खत्म करते हैं
कोरे पन्नों पे अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हैं
हम तो सफर करते हैं हम तो सफर करते हैं
-
एक अदद "हाँ"के इंतज़ार में
फिर याद आया एक "हाँ"तो हमेशा से था पास में
बेकार ही सारी जिंदगी बिता दी इंतज़ार में 😍-
वो किसी के साथ
तो वो खुद के साथ नहीं
कोई और उसके साथ नहीं
तो फिर हो किसके साथ ?
अकेलापन के साथ क्या ??
या यादों के साथ ??
या खूबसूरत प्यार के साथ ??
#याद रखना प्यार सिर्फ मिलने और पाने का नाम नही होता
कभी कभी ये अहसास ही काफी होता है कई जिंदगी आस में बीता देने को 🙏-
तलब अजीब चीज है साहेब
न जाने कब कैसे लग जाती है
कभी कभी सोचता हूँ
जैसे ये मुझे तड़पाती है
क्या वैसे ही तलब को भी
क्या मेरी तलब आती है 🤔🤔🤔-
जुस्तुजू सी हो गयी है दिल की
आंखों में आके ओ बसने वाली
जब पूछा तुमने की
देख हमें क्या ख्याल आता है
बस कुछ नहीं कह पाता मैं
लेकिन सीने से लगाने को
दिल चाहता है
धड़कनों को महसूस करने को
जी चाहता है
सुर्ख लबों को लबों से मिलाने
की इजाज़त चाहता है
रेशमी जुल्फों के साये
में सर रख तारों
को निहारने का
मन करता है
तुम्हारे प्यार के दो बूंद
की इजाज़त चाहता है
बस अपनी इसी जुस्तुजू
के पूरी होने की आरजू चाहता है😎😍😘
-