Rupesh Kumar   (© rUPESh)
2.1k Followers · 302 Following

read more
Joined 22 March 2018


read more
Joined 22 March 2018
28 APR AT 23:21

कुछ देर के लिए नजरों से दूर जा रहे हम
क्या उनकी बैचैनी भी महसूस करेंगे हम ?

दूर रहकर तो जरूर तड़पेंगे हम
मगर क्या ?
उनमें हमें देख पाने की आस जगा पाएंगे हम

हम में तो वो बसी है
मगर क्या ?
उनके दिल में अपने लिए एक बसेरा
देख पाएंगे हम


जब दूर जाएंगे तो
क्या सचमुच उन्हें याद आएंगे हम ?

-


25 APR AT 19:19

कुछ लम्हें कुछ बातें कुछ मुलाकातें
बड़ी खास होतीं हैं ,
कभी कभी भरी महफ़िल की रातें
भी बड़ी उदास होतीं हैं ।

कभी कभी जिसको दिल से चाहो वो दगा दे जाये तो ,
चाहने वाले दिल से भी दगा की उम्मीद रहती है ।

अजीब है न, पैसा हो जेब में तो सब होता है ,
पैसा न तो इंसान सब खोता है!

सिर्फ प्यार पाने की हसरत वाला कहाँ मिलता है?
जब मिलता हैं तो बीच में समय का फासला होता है।

इसी लिए तो कहते हैं
कभी किसी को मुक्कमल जहाँ नहीं मिलता
कहीं जमीं तो कहीं आसमान नही मिलता !!

-


17 APR AT 14:33

जब किसी को मिस करते हैं
क्या तब आप उसकी यादों में होते हैं ?

जब किसी की आदत पड़ जाये तो
क्या आप अपनी आदतें भूल जाते हैं ?

जब कोई आपकी ताकत बन जाये तो
क्या आप उसको अपनी कमजोरी मान लेते है ?

अगर वो सामने न हो तो क्या
उस ताकत व कमजोरी को मिस करते हैं ?

बताइये न क्या आप ऐसा करते हैं ???

-


16 APR AT 22:47

बड़ा बईमान होता है ये दिल,
अजीब सी फ़ितरत लिये घूमता रहता है
उसकी चाहत को कोई और दे दे
थोड़ी सी भी ख़ुशी तो जल उठता है ।

दिल की ये बेईमानियां
करातीं हैं उनसे नादानियाँ
क्यूँ जलते हो, क्यूँ कुढ़ते हो
क्यूँ करते हो बेवकूफियाँ
दिमाग हमेशा ये समझाता है
मगर ये बातें कमबख्त़ दिल
कब समझ पाता है
वो तो बस कहता है
अरे क्यूँ हम पर
इतना वक़्त बिताते हो
नफा नुकसान का पाठ पढ़ाते हो
अरे मूर्ख ,यही तो हमारा अंजाम है
शमा पे परवाने का ,
जल जाना ही तो काम है !

-


15 APR AT 16:38

सबको मिले खरीददार दिल के बाज़ार में
न जाने कहाँ कमी रह गयी हमारे प्यार में

किसी को न रास आयी शक्ल
किसी को न जेब का वजन
कहीं उम्र ने धोखा दिया
तो कहीं वक़्त बना विलन

मुझ सा किसी को ढूंढने वाला
मुझमें खुद तो देखने वाला
क्या कोई न होगा ?
जैसे हैं वैसे ही अपनाने वाला
मेरे संग संग चलने वाला
क्या कोई एक भी न होगा ?

-


12 APR AT 23:55

कभी सुना सा लगता है
कभी लगता गुलज़ार सा,
दिल की बातें कौन समझे
जब सबकुछ हो बेज़ार सा ।
सबकुछ था मेरा , सब थे मेरे
सबका था मैं, लेकिन मेरा कौन ?
खाली पल में आता
है ये एक सवाल सा ?
देख लोगों के अच्छे वक़्त साथी मन ललचाता है
फिर उस सलोनी सूरत में अपना साथी ढूंढता है
फिर उसपर ही आकर
जैसे वक़्त जाता है ठहर सा
डर सा लगता है उसको देख
मन घबराता है
कुछ कहूँ न कहूँ उसकी सुनूँ या अपनी सुनाऊं
वक़्त इसी कशमकश में
जाता है गुजर सा
सुनो इस कशमकश को
समझ जाओ ना
टूटे इस दिल में समा जाओ ना
अपनी धमक से दिल के बगिया को
बना दो ना गुलज़ार सा
करा दो न वो अहसास
जिसमें साथ तुम्हारे थाम के हाथ
कर दूं मैं वो एलान सा
जिसमें दिल बोले दिमाग से
"लगता है हो गया है तुम्हें भी प्यार सा..प्यार सा

-


8 APR AT 21:31

माना बहुत अच्छी हो,
बहुत जख्म खाये होंगे
मगर पुरानी बातों पे
नई बात बनाना अच्छा है क्या ?
पुराने जख्मों को याद कर
नए जख्मों को कुदेरना
खुद को और उसको
तकलीफ देना अच्छा है क्या ?
कल जैसा भी था
आज और कल अच्छा हो
ये न सोचना अच्छा है क्या ?
नहीं आता हमें भावनाओं को छुपाना
मगर उसपे हँसना अच्छा है क्या ?
किसी की तारीफ करें सामने तुम्हारे
तो तुम्हारा लड़ना
और कोई करे तुम्हारी तारीफ सामने हमारे
तो हमें अच्छा लगना, अच्छा है क्या ?
तुम्हारी दी हर चीज है अनमोल
उसका मोल लगा कुछ बोलना
अच्छा है क्या ?
अब इसपे भी तुम्हारा ताना सुनाना
अच्छा है क्या ???

-


7 APR AT 23:55

जब आप भीड़ में अकेले हों
और किसी खास का साथ चाहते हों
मगर उसकी बातें अकेलेपन का अहसास करा दे तो
किससे करोगे शिकायत ये तो बतला दो
ऐ दिल इस गुस्ताखी की सजा तो सुना दो !

सब कुछ कहा नहीं जाता
ये किसी ने कहा था
मगर ये अहसास हो जायेगा
ये भी तो बताया नहीं गया था
गलती उसकी भी नही है क्योंकि
वो क्या है ये अहसास
उसे कराया भी नहीं गया था !!!!

-


31 MAR AT 22:17

कुछ घंटे ही तो हुए हैं आंखों से दूर हुए
लगता है जैसे सदियाँ बीत गयीं राह तकते हुए

दिल अपने सुनेपन के किस्से सुना रहा
दिमाग अपने घंटों का हिसाब लगा रहा
तो कान भी एक आवाज सुनने को तरस रहा

कुछ ही घंटों की दूरी ने जैसे सबकी दुनियाँ बदल डाली हो
अरे आप क्या पढ़ रहे हो क्या आप भी कहीं घूमने जा रहे हो ? 😍

-


29 MAR AT 0:55

जो मिला जीवन के पथ पर
सबको किया स्वीकार हमने
कब दूसरों की खता पे
किया कोई ऐतराज़ हमने !!!

ऐ दिल
अब एक सवाल का जबाब दे जाओ
सफेद मन के आंगन में खिले
इंद्रधनुष का राज बतला जाओ
उम्र के फासले भले ही कुछ हो
मगर दिल के फासलों को
दिशा तो दिखला जाओ
अब तो कुछ बतला जाओ 😍
अब तो कुछ बतला जाओ

-


Fetching Rupesh Kumar Quotes