दूसरों का बुरा सोचोगे तो,
दिल को सुकून नहीं मिलेगा।
दूसरों का बुरा करोगे तो,
रुह को सुकून नहीं मिलेगा।-
20 JAN 2019 AT 13:39
14 FEB 2020 AT 13:10
इश्क़ न करने का फैसला किया था
फिर एक ऎसा शक़स मिला
जिसकी रूह को आदत हो जाए....-
19 MAR 2018 AT 23:56
सफर कटता नहीं, और ख्वाहिशों को मुकम्मल मंजिल मिलती नहीं.....
मोड़ तो आते हैं, पर जो रुह को सुकून दे वो छाव कही दिखती नहीं.....
🙏🏻 😊 🙏🏻-
14 APR 2018 AT 23:29
हम कोशिशे बहुत करते है ढूँढ़ने को, रुह का सुकून इस जहाँ के बाजार में....
पर इस दिल को तसल्ली मिलती है, बस खुदा या सनम के दीदार में....
🙏🏻 😊 🙏🏻-