QUOTES ON #RRBNTPC_1STUDENT_1RESULT

#rrbntpc_1student_1result quotes

Trending | Latest

One student,One result
वाह रे सरकार और सरकार के
सरकारी गुंडे क्या गज़ब की लाठी चलाई है..!!
अपने हक के लिए आवाज़ उठाने पे
छात्रों ने क्या कीमत चुकाई है..!!
हा... माना कि हिंसा करके गलती की है,
पर आपने ऐसा किया ही क्यों
जो हिंसा की नौबत आयी है..!!
कुर्सी पे बैठ के खा रहे हो सरकारी पैसे
औऱ नौकरी देने की बात पे,
संयम रखें छात्र ये बता रहे हो...!!
घर से निकल के वीराने शहर के एक लॉज़ में
जवानी जला रहे है...
दिन-रात मेहनत करके घरवालों को आशा दिला रहे है..!!
मिल जाएगी नौकरी माँ ये दुःख के दिन कट जाएंगे,
मग़र उनकी आशा को निराश में
बदलने में एक पल नहीं लगा आपको
कमरे में घुसकर पीटा , घसीटा भर रास्ते आधी रात को..!!
अरे गलती की छात्रों ने आगज़नी करके तो उनको समझाओ न,
आजीवन रेलवे में नौकरी नहीं मिलेगी ऐसा कहकर भड़काओ न..!!



-


20 JAN 2022 AT 21:40

अब तक जों संविधान में मौलिक अधिकारों के बारे में पढ़ते रही,
उसका उदाहरण रेलवे एनटीपीसी परिणाम जारी करने वालो ने काफी अच्छे से पेश किया।
सच में देख लिया मैंने ,हमारी समानता का अधिकार होता क्या है ।
कैसे और किन जगहों पर उनके प्रयोग किए जाते है।
कैसे बारहवीं और स्नातक स्तर के स्टूडेट्स को एक ही तराजु में अलग अलग स्तर के पोस्ट के लिए तौला जाता है ।
और कैसे समानता दिखाते हुए उसके परिणाम जारी किए जाते है।
🙏

-


18 JAN 2022 AT 16:05

तुम डिलीट करोगे
हम रिपीट करेंगे
जबतक result revise नहीं होगा
हम रोज यही ट्वीट करेंगे।
अब हमें काम नहीं कोई धंधा है
RRB तेरा ये खेल बहुत गंदा है
RRBNTPC_1student_1result

-