Sometimes it is not about the speed.
Riding slowly but with pride this is how your royal Enfield are .......-
अपनी तन्हाईयो मे हम कुछ यूं बंदे हैं,
के हम साथ भी नहीं, और तन्हा भी नहीं।।-
लिखना था कि
खुश हैं तेरे बगैर भी यहां हम,
मगर कमबख्त...
आंसू हैं कि कलम से
पहले ही चल दिए।-
बदल जाओ वक्त के साथ
बदल जाओ वक्त के साथ
या फिर वक्त बदलना सीखो
मजबूरियों को मत कोसो
हर हाल में चलना सीखो
-
आज तुमसे है,
कल किसी और से हो जाता है।
कितनी अजीब बात है न दोस्तों!
यही प्यार कहलाता है।-
चांद रोज़ छत पर आकर इतराता बहुत था,
कल रात मैंने भी उसे तेरी तस्वीर दिखा दी........!
-
हम कहते है की ईश्वर दिखाई नहीं देता,
पर एक वहीं तो दिखाई देता है।
जब कोई नहीं दिखाई देता,
चारो तरफ जब निराशा ही निराशा हो,
आशा की एक भी किरण दिखाई ना दे रही हो,
तब ही एक सक्ती है जो काम कर रही होती है,
और ओ है प्राथना कि सक्ती,
ऐसी प्राथना जो दिल की गहराईयों से निकलती है
प्राथना में उठे दो हाथ"
और आंखों से निकलती धरा धार आशु,
जो बस यही कह रहे होते है,
की अब जो है वो तेरे हाथ में है।
-
” उनकी चाहत में हम कुछ यूँ बँधे है….
वो साथ भी नही और हम अकेले भी नही…!!
-
हमारी ताकत का अंदाजा
हमारे जोर से नही..दुश्मन के
शोर से पता चलता हैl
🤞-