QUOTES ON #RK49

#rk49 quotes

Trending | Latest
26 FEB 2021 AT 8:12

News 🗞️😐..

तेरी ना आने की ख़बर
तो कभी तेरे जाने की ख़बर मिलती हैं
अब जब भी मुझे तू मिलती है
बस ख़बरों में ही मिलती है☹️...

-


30 MAR 2021 AT 7:20

अगर हर रास्ते में तुम मिलती रही
तो आलसी हो जाऊंगा में
रुक जाऊंगा में
तुझमें खो जाऊंगा में
तेरा हो जाऊंगा में
इसलिए अभी हमसे दूर ही रहे।

-


11 APR 2021 AT 18:44

वक्त और हमारे हालत समझिए जनाब
बुरे ना हम हैं
और ना ही तुम

-


2 APR 2021 AT 17:00

Error😐....

मेरे दिल के software Program में
Error Create करके चले गए तुम
लेकिन तुम्हें पता नहीं Coding हमारी भी अच्छी है
जल्द ही Recover कर लेंगे हम

-


8 APR 2021 AT 8:06

Frnd...🙃

आपकी Profile में बिना पूछे ही घुस जाता हूं में
लेकिन Terrorist 🤺 नहीं हूं में 😎...
आप मुझे दोस्त ही समझे
इससे ज्यादा नहीं हूं में

-


22 APR 2021 AT 8:17

ख़ामोश रहने में ही भलाई समझी हमने
किसी ने कहा था
की मुझे बाते करनी नहीं आती

-


14 APR 2021 AT 7:51

बात सबूतों के साथ कीजिये हमसे
बेवज़ह किसी पे इल्ज़ाम लगाना
सही नहीं होता...

-


15 APR 2021 AT 7:57

New Research 😎

जो बात दिल में है
उसे बोल दीजिए
आजकल बाते खून में मिल कर
Corona का नया Strain बना देती हैं

-


29 MAR 2021 AT 14:23

🙂 Happy🙃 Holi🙂

प्यार की पिचकारी से रंग डालिए
होली के रंगों में तो Chemical भरा है
अबकी बार थोड़ा बच के
दरवाज़े पे तेरे Corona खड़ा है

-


10 APR 2021 AT 8:00

🤨Confused🤔...?
आजकल स्वागत हमारा
एक अलग अंदाज़ में करते हैं वो
हुआ क्या है....🤔?.
इसे प्यार समझू या दोस्ती और गहरी हो गई है

-