QUOTES ON #RG

#rg quotes

Trending | Latest
16 JUN 2021 AT 22:26

ये जो तेरे दिल मे लगी हैं आग नफरत की वो बुझ जायेगी

बस जरा सा तु सब्र कर मेरे कब्र मे दफन हो जाने तक

-


17 JUN 2021 AT 22:11

मेरी मौत का यूँ तमाशा देखने तुम भी आना जरूर

मुझे यहाँ तक लाने मे तो तेरा ही सबसे बड़ा हाथ है

-


19 SEP 2021 AT 23:21

कान्हा किस गुनाह कि सजा तुने उसको दे दिया
अभी चुन्नी भी ना ओढा कि तु कफन ओढा दिया

हैरत है मुझे जहाँ बेटियों को दुध से नहलाना चाहिए
वहा उनके जिस्म को खरोच कर खुन कि नदियाँ बहाँ दिया

शर्मसार हुआ हर शख्स यहाँ देश पूरा शोक मे डूब गया
लूटकर मासूम की अस्मत उस भेडिये ने फिर इतिहास दोहरा दिया

पिता की मोहब्बत और माँ कि ममता गला घोट कर
वो हवसी दरिंदा एक आँगन की रोशनी बुझा दिया

पर अब बस बहुत हुआ तु उठा कलम और लिख रोशन
तु इंसान नहीं अभागा है जिस कोख से जन्म लिया उसे ही मैला कर दिया

-


24 AUG 2021 AT 20:51

फिरसे तेरी गली की तरफ जाने से दिल को मेैनें रोका है

ये प्यार व्यार कुछ नहीं सिर्फ एक छलावा एक धोखा है

-


27 JUN 2021 AT 8:14

बेसक आज तुझे कोई फर्क नहीं पड़ता पर तेरे दिल मे भी सुनामी आयेगा

एक दिन जब मै मर जाऊँगा तो तेरे इन आखो से भी पानी आयेगा

-


10 AUG 2021 AT 22:37

नफरते-ए-इश्क कि आग कुछ ऐसी लगी है मेरे दिल में कि मैं उसे

अपनी मोहब्बत भी ना कह सका और उससे नफरत भी ना कर सका

-


20 JUN 2021 AT 21:42

काबिलियत तो थी मुझमे पर मै काबिल ना बन सका

एक रोज एक बेवफा की बेवफाई ने मुझे तोड़ कर रख दिया

-


16 AUG 2021 AT 15:20

मेरी मोहब्बत मेरी वफाओ का एक अधूरा किस्सा है

दर्दे-ए-दिल उसे मिला मुझे जो मेरे दिल का हिस्सा है

-


4 NOV 2021 AT 12:18

अब ये जिंदगी मुझको जहन्नुम सी लगती है

बस इतनी सी इल्तिजा है खुदा मुझे अब रूखसत दे दे

-


23 OCT 2021 AT 19:51

मेरी मोहब्बत मेरी वफाओ का एक अधूरा किस्सा है

दर्दे-ए-दिल उसे मिला मुझे जो मेरे दिल का हिस्सा है

-