Garima Chaudhar ❤❤   (Writer Garima✍️✍️)
1.5k Followers · 745 Following

read more
Joined 12 April 2021


read more
Joined 12 April 2021
20 OCT AT 6:09

क्या करूं खामोशी भी है और अंदर बहुत शोर भी !
अमावस की रात भी है और जुगनू में मचा हो होड़ भी!!

-


20 OCT AT 5:27

हसीन सा ख्वाब भेजा है,
दिल से, एक दिल को, एक दिल की, याद भेजा है,
रोशनी और खुशियों से भरा हो आपका यह जीवन,
"गरिमा" द्वारा आपको दिवाली का ये खूबसूरत सौगात भेजा है,

-


24 FEB AT 21:07

कौन घूमता है अब गली मोहल्ले में,
इश्क अब डिजिटल हो गया है,
और अब बातें कहां होती है रूहो की,
इश्क अब फिजिकल हो गया,

-


24 SEP 2024 AT 22:04

सुना है तेरी बारात आएगी।
क्या मुझे भी अपनी शादी में बुलाएगी।।
ढोल नगाड़े शहनाई सब बजेंगे पर,
क्या तू अपने इश्क की गीत गुनगुनाएगी।।
और मेहंदी में छुपाएगी नाम उसका,
क्या अपने दिल से मेरा नाम मिटा पाएगी।।
और जब सुहाग के सेज पर बैठकर करोगी इंतज़ार उसका,
होगा तेरा जिस्म तो उसका, क्या तू अपना दिल भी उसे दे पाएगी।।
चल एक पल के लिए भूल जा सब कुछ और बस इतना बता मुझे,
जिस शख्स का हाथ थामीं है तु उसके साथ पूरी जिंदगी खुश रह पाएगी।।
तू भूल कर मेरी यादों को उन कसमो को उन वादों को,
क्या पूरी जिंदगी मेरे बिना तु जी पाएगी।।

-


13 SEP 2024 AT 13:37

यार दिल टूटने से नहीं..!!
 भरोसा टूटने से मेरा दम घुटने लगा..!!

-


8 SEP 2024 AT 23:48

अब उसे कोई फर्क नहीं पड़ता मैं तन्हा रहूं या तड़पता रहूं..!!
अब उसे तो  कोई और मिल गया  दिल बहलाने वाला..!!

-


6 SEP 2024 AT 0:05

किसी को भूलने के लिए।..!!
किसी और के करीब जाना पड़ता है..!!

-


5 SEP 2024 AT 18:54

पहले बिस्तर पर पड़ते ही हमें नींद आ जाती थी..!!

और अब रात गुज़र जाती है करवट बदलते बदलते..!!

-


5 SEP 2024 AT 18:52

पहले बिस्तर पर पड़ते ही हमें नींद आ जाती थी..!!

और अब रात गुज़र जाती है करवट बदलते बदलते..!!

-


10 APR 2024 AT 21:58

जानती हूं तेरे सीने में छुपा यह दिल किसी और के लिए धड़कता है!!

अब तू देख मेरे हरजाई सनम, तू कैसे मेरे प्यार के लिए तरसता है!!

-


Fetching Garima Chaudhar ❤❤ Quotes