सपनों का गर्भपात
सपने सजे कई
पर सीटे इतनी नही आई
हवा में बस पराजय की बात
और हुआ सपनों का गर्भपात
हिसाब तो सही-सही लगाया था
सही वोट सही जगह कटाया था
पता नही कैसे बदले हालात
पर हुआ सपनों का गर्भपात
बुआ-भांजा, दीदी, बाबू
किसी से न हुई 'वो' लहर काबू
पराजय से हुई सब की मुलाकात
हुआ सब के सपनों का गर्भपात-
23 MAY 2019 AT 23:45