QUOTES ON #RAYKROC

#raykroc quotes

Trending | Latest
23 JUN 2019 AT 15:13

आज मुझे कामयाब होना है,

मेरा ही दिन है ,और मेरा ही होंसला,
आज सुरज फिर चड़ा है, क्यू की मुझे कामयाब होना है,

एक ही मंजिल हे,और अब एक ही निशान
यही जमीन हे ओर यही आसमान,
फिर मुझे क्यू डरना, क्योंकी मुझे कामयाब होना हे।

ना कोई गिला है ना कोई सिकवा,
मुझे मेरी मंज़िल से ही इश्क हे,तो फिर मुझे क्यू घबराना,
बस चले चलो परिश्रम के पथ पे, क्योंकी मुझे कामयाब होना हे।

अब ना उलझना हे ,ना ही विचलीत होना हे,
पानी की धार सा मुझे एक सा बेहना हे,
एक ही पथ हे और एक ही नाम हे,
वो ही हे आना जिसको मुझे पाना हे,
ना दिन बदला , ना रात, सब अपने ही पथ पे हे,
जब कोई ना बदले तू मुझे क्यो बदलाना हे,
चले जाऊंगा में ,मेरे सपने के पीछे,
अब वो आस हे मेरी,जिसको को मुझे पाना हे,
क्योंकि अब मुझे कामयाब होना हे।

-


29 MAY 2018 AT 12:15

नारी शक्ति है, कहते सब है,
पर उसकी शक्ति से डरते नहीं,
डरते हैं कि अगर वह अवतार में आ गई,
तो कुचल देगी तुम्हारे यह अंधविश्वासों को,
कर देंगी विश्व की नई संरचना.......

-


3 JUN 2018 AT 12:02

भविष्य हमारे आज पर निर्भर नहीं करता,
हमारी आज की जीत पर निर्भर नहीं करता,
बस मायने रखती है हमारी हार ,
जो हमारा नवनिर्माण धीरे धीरे करती है......

-


19 MAY 2018 AT 16:15

क्या पता समझ आ जाए,
तुम्हे मेरे दर्द की वजह ,
यूं ही नहीं है हम आंसू बहाते,
बहुत सपने खोकर भी,
हमे आज भी चलना अकेले हैं....

-


5 JUN 2018 AT 12:07

आज पर्यावरण दिवस है ,
पूरे विश्व में इस दिन कुछ खास होगा,
वो लोग आज कुछ शपथ लेंगे ,
तो उसे निभाएंगे भी, और एक तरफ हम,
आज क्या कभी किसी के बाप की भी नहीं मानेंगे,
गंदगी फैलाना हमारा जन्म सिद्ध अधिकार ,
चाहें वो मानसिक हो या आस पास हो,
कूड़े के ढेर के रूप में,
पर हम नहीं सुधरेंगे ........

-


17 MAY 2018 AT 7:53

सोचा था जब बताउंगी माँ को,
तो सर पर गर्व से फेरेगी हाथ,
पर भूल गयी थी, बेटी हूँ,
काट दिये जाएंगे पंख,
अब लिखने का भी हक ,
क्या सिर्फ बेटों के पास है?

-


15 MAY 2018 AT 11:39

आज सो जाना चाहतीं हूँ ,
कुछ ऐसे,
कि न दुःख उठा सकें,
न सुख उठा सकें,
न माँ की पुकार ,
न दोस्तों का प्यार,
आज सो जाना चाहतीं हूँ,
कुछ ऐसे..........

-


13 MAY 2018 AT 11:34

पहला और आखिरी शब्द है,...




पहला और आखिरी कदम है,....

-


26 MAY 2018 AT 12:48

जिंदगी कितनी अजीब है,
हर पल संघर्ष है,
रास्ते खोजने में ही उम्र बीत जानी है,
कभी कभी तो खुद ही नहीं पता चलता,
संघर्ष कर क्यो रहे हैं,
अपने सुकून के लिए या इन कमजोर परंपराओं के लिए........


-


5 JUN 2018 AT 11:43

प्यार क्या है,
आज के हालातों को देखते कर,
बहुत बड़ा प्रश्न बन गया है,
क्या सिर्फ किसी को पाने की चाहत प्यार है,
सबको सिर्फ खूबसूरत चेहरे से प्यार है,
प्यार की परिभाषा नहीं है ,
पर फिर लोग पूरी कहानी लिख देते है,
समझ ही नहीं पा रही हूं ,प्यार का अर्थ ,
इतना कठिन भी नहीं है ,
पर शायद मेरे पास ही वो दिल नहीं है....

-