आज सामने एक लड़की को देखा 😍
सुंदरता का रूप ओढे हुए👸
बस खफा इतनी सी बात की थी
वो हमसे बैठे हुए थे मुँह फेरे हुए।🤔
-
मैं वक़्त बन जाऊँ
तू बन जा कोई लम्हा
मैं तुझमे गुजर जाऊँ
तू मुझमे गुजर जाना-
लोगों के दिल में अपनी परछाई रखना
टूटे न, किये वादे ये ध्यान रखना
मुश्किल घड़ी में धैर्य संभाल रखना
दिल में बड़ो के प्रति आदर भाव रखना
सागर की तरह अपनी परछाई रखना-
Jhoot Kya h hakikat ka Na Hona
Hakikat Kya Jhoot ka Na hona
Dono ka hona Kya hai duniya m fas Jana
Dono ka Na hona Kya h duniya se pare
Hona-
सोचा ना था तुम यूँ ज़िंदगी में आओगे
होकर भी ना होने का एहसास छीन ले जाओगे-
हे मित्र तुझसा बैरी ना कोई ।
वादा था साथ का , आज मुझसा अकेला ना कोई।।
माना में दुर्योधन सा , तू दे दे साथ कर्ण सा प्रिय।
किया लोगों ने प्रतिकार मेरा , हर वक़्त दिया तूने साथ मेरा।।
फिर क्या खता थी मेरी , जो तूने छोड़ दिया साथ ये मेरा।
आ कर ले ये वादा , छोड़ेंगे ना साथ ये दोबारा।।
जिंदगी वीरान जंगल है , कहा तक चलोगे अकेले।
आ कर ले सुलह , फिर ना तोड़ेंगे ये वादा दोबारा।।
हे मित्र तुझसा बैरी ना कोई ।
अकेला था तू इस संसार में , तुझसा मिला ना कोई
-