शायद कोई मेहरबां है शायद कोई हमनवां
मुझे ज़ुस्तज़ू थी जिसकी तुम वो रहनुमा
कितने हसीन लगते हैं ये दुनिया के रास्ते
ये चांद सूरज तारें लगें जैसे बनें मेरे वास्ते
मेरे आंगन में आज उतरा है कोई दिलरुबा
मुझे ज़ुस्तज़ू थी जिसकी तुम वो रहनुमा-
तुम्हारे दिल में मुझे एक जगह दे दो
अपना बनाने का एक वजह दे दो
हमने तुम्हें अपना रहनुमा समझा
तुम भी हमें अपना दिलरुबा समझो-
जब धूप आयी जिंदगी में हमारे,
तुम ही छाँव, तुम आसमान बन गए,
जब कोहारों सा अँधेरा छाया रास्तों में,
तुम जलके खुद मेरे लिए शमा बन गए,
जो थे लिखें कुछ ग़म किस्मत में हमारे,
वो भी तुम्हें पाकर यूँ खुशनुमा बन गए,
कैसें न चाहे तुम्हे खुदा से भी ज्यादा,
के हर रास्ते में तुम मेरे रहनुमा बन गए
- सुयोग पोतदार
-
और कुछ भी कभी न चाहा मैंने,
सिवाय तेरे साथ के,
इसीलिए शायद,
सबकुछ दे दिया तुमने मुझे,
सिवाय तेरे साथ के
- सुयोग पोतदार-
फिर ना मिलेगा कभी कोई यार ऐसा 2-12
फिर ना होगा कभी हमे प्यार ऐसा 2-12
फिर ना आएगा कोई मुझे याद ऐसे 2-12
फिर ना करूँगा कोई फ़रियाद ऐसे 2-12
फिर ना चलेगा कोई साथ ऐसे 2-12
फिर ना थामुंगा कोई हाथ ऐसे 2-12
फिर ना जिऊँगा कभी बिंदास ऐसे 2-12
फिर ना मिलेगा कही एहसास ऐसे 2-12
- सुयोग पोतदार-
मेरा दिल मेरे दिमाग से,
अक्सर ही ये एक सवाल करता हैं !
तू क्यू करता हैं इतनी नफरत उससे
जिसे ये दिल प्यार बेमीसाल करता हैं?
- सुयोग पोतदार
-
किसीने पुछा मुझसे -
ऐसा क्या हैं उसमें जो दुनियाँ में नहीं हैं?
मैंने भी पूछ लिया -
ऐसा क्या हैं दुनियाँ में जो उसमे नहीं है?
- सुयोग पोतदार
-
काश फिरसे मिल जाये हम 2-12
नये से दोस्त बन जाये फिर 2-12
काश प्यार भी हो जाये हमें 2-12
और कोई हमसे ना रूठे फिर 2-12
तेरा साथ ना छूटे 2-12
और दिल भी ना टूटे 2-12
ये ख्वाब पूरा हो जाये 2-12
ज़िन्दगी भी मिल जाये 2-12
तो फिरसे जीने लगू मैं 2-12
- सुयोग पोतदार (2-12-2019)-
Certain Friendships are like the friendship between the clouds and the earth,
sometimes they bless with the water and sometimes they curse with the lightnings.
~ Suyog Potdar-
Difference between Fake Best Friends and Real Best Friends :
Fake one may steal the heart of your Girlfriend..
But, Real ones steal the heart of your Parents along with your share of love from them.-