ना किसी की याद है ,
ना किसी की फिक्र है ।
ना किसी का जिक्र है,
फिर यह दिल इतना बेचैन क्यों है।
नींदों से इस का राब्ता उड़ा क्यों है?
Hal-e-dil समझने का वादा करने वाले सो रहे है,
सुबह होते ही पूछेंगे पूरी रात आप क्या कर रहे थे।
बताओ कि तुम्हारा हाल क्या है?
कौन ख्वाबों में बेचैन है ,
कौन बेचैन हो के ख्वाबों में है।
-
फायदा नहीं कुछ खास कल के यादों में,
कल जैसा कुछ खास नहीं इस आज मैं।-
दौड़ता रहा लेकर पिंजरा ,
पीछे उड़ते फिरते परिंदों के,
भाग गए देखकर पिंजरा,
आए थे जो मुश्किल से हाथ हमारे।
उड़ता फिरता आया एक परिंदा,
देख पिंजरा बिल्कुल ना घबराया,
बैठ गया कांदे हमारे ,
भेजा हो जैसे खुदा ने सिर्फ खातिर हमारे।
उन परिंदों के पीछे
जो बैठे थे कांधे किसी और के
गिरा दिए परिंदे कई हमने
बैठे थे जो कांधे हमारे
कदर हर परिंदे की जरूरी नहीं,
रईस
जो बैठा रहा कांदे हमारे देखके पिंजरा,
लाजिम है बने वही सर का ताज हमारा।
-
ये मेरा बंदूक 🔫 मेरे पास है और रखा है इसमें 2- 4 गोली...
2- 4 लोगों को छोड़कर...
आज-कल हर किसी की यही तो है बोली
❌ ⏮️🔫 ⏭️❌
-
पलट चले कि गलत आ गये हम ही शायद
रईस लोगों के मिलने के वक्त़ हुआ करते हैं।-
Hope
My age is just a teeny
Its true, but
My hell-bent is higher than the limit .
My maturity for this world is just teeny
Its true, but
My curiosity to know is higher than the limit .
My resources is just a teeny
Its true,but
My enthusiasm for work is higher than the limit.
My name is just a teeny
Its true, but
My contribution for this world will higher than the limit.
(Its all about hope,consistency and craziness)...
-