QUOTES ON #RAAHI15

#raahi15 quotes

Trending | Latest
1 MAY 2020 AT 10:31

के भटक रहे हैं आज जो,
ये मज़दूर दर-बदर
फिर शायद न लौट पायेंगे,
रोटी के लिए शहर ।

-


30 APR 2020 AT 11:03

आसमां का गुरूर तो देखो,
आज उरूज़ पे आ गया
एक सितारे को फिर वो,
जो जमीं से चुरा गया ।

-


6 MAY 2020 AT 17:05

दूरियाँ नज़दीकियाँ , महज़ बहाने हैं
इश्क़ में होते , कहाँ पैमाने हैं ।

-


1 APR 2020 AT 21:42

झलकती है आँखों में उसके,
आज भी
वो वही पहिली सी 'मोहब्बत',
हमारे लिये!!

-


29 APR 2020 AT 21:28

एक आख़िर अदाकारी ये उसकी
और सबको अपना फिर, वो क़ायल कर गया
जहाँ शहर के शहर थे बंदिशों में पड़े
वहाँ खुदको मुकम्मल देखो,' वो ' रिहा कर गया ।

-


28 MAR 2020 AT 9:36

हमें बेवक़्त,बेवज़ह,बेहिसाब पसंद है
एक "चाय" और एक "साथ उसका" !!

-


7 APR 2020 AT 15:25

काश के ऐसी राह मिले ,
मैं इश्क़ ढूंढूँ , वो तेरा पता दे ।

-


22 MAR 2020 AT 11:14

सब अपनी हदों में हैं
ये सब एक सपना सा लग रहा है
बाहर माहौल भी खुसनुमा है
और हर घर आज "घर" सा भी लग रहा है

-


29 APR 2020 AT 8:06

कितना भी बेमिसाल रखलो, चाहे आईना
चेहरे की एक उदासी और वो हार जाता है !

-


16 MAR 2020 AT 23:56

मेरे हिस्से के ख़्वाबों को मेरा,इंतेज़ार बहुत है
पर नींदें बे-ज़ार हैं ये मेरी,जाने क्यूँ आजकल

-