अपनी हद में रहो या किसी के जद में बात तो एक ही हुआ ना
मोहबब्त करो या फिर नशा अंजाम तो एक ही होगा ना-
7 MAY 2020 AT 10:05
9 MAY 2020 AT 9:44
अगर कभी शक हो हमारी दोस्ताना पर ,
तो आजमा के देख लेना ऎ - दोस्त ।
लहू का एक - एक कतरा तेरे खातिर ,
दर्द - ऎ - दरिया की तरह बहा देंगे ।
-
8 MAY 2020 AT 21:45
मोहबब्त करने की कोई उम्र नहीं होती ,
दिल कब मचल जाए भला कौन जनता है !
-
16 MAY 2020 AT 13:17
दूरियां भले बढ़ जाए आपस में हमारे ,
लेकिन रिश्ते दूरियों से फिके नहीं पड़ते ।
वादा रहा रिश्ता कभी कमजोर नहीं होगा ,
हम भाई - बहन का प्यार कभी कम नहीं होगा ।
{ Dedicated To My All Sisters }
-
7 MAY 2020 AT 17:46
भूलना कोई चाहता ही नहीं अपनो को ,
सब कुछ नियत - ऎ - हालात कराता है ।
-
19 MAY 2020 AT 16:08
अकेलापन तो कुछ इस कदर हावी हुआ ,
जैसे ख़ुद के ही दिल हम खुद कैद हो गए ।
-
5 JUN 2020 AT 11:03
हमने तो तुम्हें पहेले भी पढ़ा है,
तुमने भी इन्सान की तरह हर बार अपना रंग बदला है...!!!-