करूँ मैं
अब और बर्दाश्त नहीं होता
तुम्हारे साथ होते हुए भी
दिल मेरा हर लम्हा है रोता
बेहतर यही होगा अब,
तुमसे दूर मैं हो जाऊँ
दिल अब मेरा
और दुख नहीं सह सकता-
मायने बदल गए ज़िंदगी के हमारे, जब से तुम इसमें आए
दिल में हमारे ऐसे बसे तुम, तुम बिन अब रहा भी ना जाए
रहना तुम सदा हमारे साथ, तुम्हारी खातिर हम कुछ भी कर जाएँ
तुम बन गए हों ज़िंदगी हमारी, तुम्हारे ही हम सपने सजाएँ-
ये दिन भी इक दिन आएगा
दिल हमारा तड़पेगा तेरे लिए
तू हमें ऐसे तरसाएगा
तेरे इंतज़ार में हम,
खड़े हैं आज भी तेरी राहों में
इस उम्मीद में कि,
कभी तो तुझे मेरा ख्याल आएगा
नहीं जानते हम,
तब तक हमसे कैसे जिया जाएगा-
तेरे मेरे
हम यूँ ही देखते रहे
ख्वाब हमारी पहुँच से,
दूर होते गए
कुछ ना कर पाए हम
दिल टूटने थे
वो आख़िर,
टूट कर बिखर ही गए-
तन्हाइयों से वाकिफ़ जबसे हुए हम,
खुद को हमने अब जाना हैं
झांका है हमने अपने अंदर,
अपनी कमियों को हमने पहचाना है
तन्हाइयाँ ही हमें अब रास आ गई हैं
इन्हें ही अब हमने अपना बनाना है-
तेरी मेरी,
पूरी होने को है
हमारे प्यार को,
मंज़िल मिलने को है
जब से आए हो,
तुम ज़िंदगी में मेरे
ये और भी,
खूबसूरत होने को है
-
मेरा प्यार है तेरी छांव में पनप रहा
वादा है तुझसे साथ तेरे मैं रहूँगी सदा
तेरे साथ मिलता है मुझे ऐसा रूहानी सुकून
तरसता था दिल इसी के लिए कब से मेरा-
जो दिखता है,
मुझे तेरी आँखों में
इनमें डूबकर,
खो जाता हूँ मैं
ऐसा नशा है,
तेरी बातों में
तू पास हो या दूर
रहती है तू सदा,
मेरे चाहों में-
मिलने की कोई आस भी नहीं
फिर भी शामिल हो तुम,
मुझ में कहीं
तुम्हारी यादों के सहारे,
अब जीते हैं हम
है हमें उम्मीद,
शायद जीवन के किसी मोड़ पर,
तुम मिल जाओ कहीं-
अब सब कुछ समझ आने लगा है मुझे भी
इतनी नादां भी नहीं मैं जो तेरे मंसूबे ना समझूँ-