QUOTES ON #PRIYAअनोखी

#priyaअनोखी quotes

Trending | Latest
27 JAN 2021 AT 9:41


देख लो,
हम सँवर जाएंगे ।
चाँदनी की तरह,
हम निखर जाएंगे ।
इश्क है तुम से ही,
ये यकीं कैसे दूँ ?
बोल दो, तो अभी ,
हम बिखर जाएंगे ।

-


7 MAY 2020 AT 8:16

अब लहरों से टकराना है,
कश्ती को पार लगाना है।
गर उतर गए हैं जंग में तो,
अब जीत के वापिस जाना है।
डगमगा गया हौसला सब्र का,
उसको फिर से समझाना है ।
हराने की कई साजिश होगी,
खुद को होशियार बनाना है ।
मंजिल को पाने की खातिर,
हमें बीच भंवर में आना है ।
अब लहरों से टकराना है।।

-


28 FEB 2020 AT 14:57

मंज़र बदल गए, हालात बदल गए ।
जो तेरे लिए बाकी थे दिल में ,
अब वो जज्बात बदल गए ।
अनोखी

-


14 FEB 2021 AT 15:04

प्यार की गुदगुदी मुझको होती रहती है आज कल ,
मेरी आँखें खुद से ही बातें करतीं हैं हर एक पल ।

-


17 MAR 2021 AT 22:00

,
ज़िन्दगी हसीन कर दिया ।
मेरे बेरंग सपनों में ,
हजारों रंग भर दिया ।

-


15 MAR 2021 AT 7:08

रात के साथ साथ उनकी यादों का काफ़िला निकल पड़ता है ,
कोशिशें लाख की मगर आँसुओं का प्याला छलक ही पड़ता है ।

-


14 MAR 2021 AT 14:54

तुम्हारी याद आयी है ,
दूर तक आकाश में अफ़शुर्दगी छायी है ।
हवाओं ने भी अपना रुख़ ऐसे मोड़ा कि,
अपने साथ तेरे होने की महक लायी है ।

-


6 MAR 2021 AT 20:23

,
बहुत चुभने लगा हमको,
बताओ तो असल में ,
ख़ामोशी की वज़ह क्या है ?

-


21 FEB 2021 AT 20:48

,
तुम्हारा साथ मुझको अच्छा नहीं लगता ।
दिखाते हो जो यूँ इतना ,
तुम्हारा प्यार मुझको सच्चा नहीं लगता ।

-


30 JAN 2021 AT 19:49

सोचते हो बहुत कि तुम हमारे हो,
बस हमारे लिए ही दिल ये हारे हो ।
मगर इस झूठ की फ़हरिश्त में हो तुम ,
तुम हमसे कर गए अब किनारे हो ।
😔😔😔😔

-