देख लो,
हम सँवर जाएंगे ।
चाँदनी की तरह,
हम निखर जाएंगे ।
इश्क है तुम से ही,
ये यकीं कैसे दूँ ?
बोल दो, तो अभी ,
हम बिखर जाएंगे ।
-
अब लहरों से टकराना है,
कश्ती को पार लगाना है।
गर उतर गए हैं जंग में तो,
अब जीत के वापिस जाना है।
डगमगा गया हौसला सब्र का,
उसको फिर से समझाना है ।
हराने की कई साजिश होगी,
खुद को होशियार बनाना है ।
मंजिल को पाने की खातिर,
हमें बीच भंवर में आना है ।
अब लहरों से टकराना है।।-
मंज़र बदल गए, हालात बदल गए ।
जो तेरे लिए बाकी थे दिल में ,
अब वो जज्बात बदल गए ।
अनोखी-
प्यार की गुदगुदी मुझको होती रहती है आज कल ,
मेरी आँखें खुद से ही बातें करतीं हैं हर एक पल ।
-
,
ज़िन्दगी हसीन कर दिया ।
मेरे बेरंग सपनों में ,
हजारों रंग भर दिया ।-
रात के साथ साथ उनकी यादों का काफ़िला निकल पड़ता है ,
कोशिशें लाख की मगर आँसुओं का प्याला छलक ही पड़ता है ।
-
तुम्हारी याद आयी है ,
दूर तक आकाश में अफ़शुर्दगी छायी है ।
हवाओं ने भी अपना रुख़ ऐसे मोड़ा कि,
अपने साथ तेरे होने की महक लायी है ।
-
,
बहुत चुभने लगा हमको,
बताओ तो असल में ,
ख़ामोशी की वज़ह क्या है ?-
,
तुम्हारा साथ मुझको अच्छा नहीं लगता ।
दिखाते हो जो यूँ इतना ,
तुम्हारा प्यार मुझको सच्चा नहीं लगता ।-
सोचते हो बहुत कि तुम हमारे हो,
बस हमारे लिए ही दिल ये हारे हो ।
मगर इस झूठ की फ़हरिश्त में हो तुम ,
तुम हमसे कर गए अब किनारे हो ।
😔😔😔😔-