If love can be measured
In the pain felt by your absence,
Then I am left
Adoringly yours ...-
लोग कहते रहे मुझे की
सपनों के महल कांच के होते है
हम भी ज़िद पे इस तरह अड गए
के साला fevi kwick लेके बैठ गए-
हम आज भी तुमसे
उतनी ही मोहब्बत करते है,
पर आप रूठ कर जो चले गए।
ये तो वक़्त वक्त की बात है
उस वक्त हम आप के
प्यार के बारिशों में भीग रहे थे
और आज उसी बारिशों के यादों में
आसुओं से भीग रहे है
-
Mujhse Jo Nazrein Churaane lage Ho,
Lagta Hai Koi Aur Gali Jaane Lage Ho,
Khawab Jo Dekhe Hum Dono Ne Milke,
Dheere Dheere Kyun Dafnaane Lage ho..
Karna Tu Hor Barbaad Chhad De,
Rondeya Da Daale Swad Chhad De..
Je Saanu Pyaar Layi,
Enna Tarsaoge,
Bada Pachtaoge,
Bada Pachtaoge…
Ho Mujhe Chhodkar,
Jo Tum Jaaoge,
Bada Pachtaoge,
Bada Pachtaoge
#pachtaoge
#tute_dil_ki_dastan-
कहानी का तेरे मैंने यकीं तो कर लिया
मगर
हकीक़त एक दिन फिर से तेरी आंखों से पूछूंगा
जैसे आज उन्होंने बताया है-
I hope
Some day
Theses poetries
Will bring
Colour to my life
Till then let's keep it
Colourless .-
जो ख्वाब दिखाया संग रहने का,
हकीकत तुम बना भी सकते थे
मूंद लियी क्यों अपनी आंखें,
मंजिल मुझे अपनी बना भी सकते थे
अकेले सफर क्यों तय कर लिया तुमने,
हम को हसफर भी बना तो सकते थे
क्या इतना कमज़ोर था प्यार हमारा,
के आप हमसे इजाजत भी नहीं मांग सकते थे ??
#unrevealed story 4-
पूछा तुम्हें हरबार लेकिन
तेरा जवाब ना ही आया,
इंतज़ार आज भी है तेरे हा का
लेकिन जवाब तेरा ना ही आया ,
फिर सोचा दूर होकर शायद भूल जाऊंगा
तुम्हे और तुम्हारी यादों को,
और नफ़रत करने के लिए कहां तुमसे इस दिल को
लेकिन इस कमबख्त दिल का जवाब भी ना ही आया.-