आज पता चला पल भर मे मौसम कैसे बदलता है...
सुबह के अंधेरोमे टिम टिमाते तारो को बारिश कैसे निघल्ता है...-
रिश्ता कोई भी बुरा नहीं होता है ,,, जनाब,,,
बस रिश्ते की कदर करने वाले लोग ही बुरे हो जाते हैं
,,,Maan Rajora,,,, जोधपुर-
जिन्दगी अपने आप बदल जायेगी
किसी और के नजरो से जियेंगे
तो जिन्दगी की खुशियाँ नही मिल पायेगी-
अगर मुमकिन होता तो
हम दुनिया की इस भीड से कोसो दूर होते
और उसी दूरी से आप सबके साथ होते
जैसे कुछ लोग हमारे साथ होते है..
उस दुनिया से जहा से कोई वापस ना आ सका..
अगर मुमकिन होता तो
-
सिर्फ इंसान दे सकते है
सरकार मे कोई भगवान नही
कानुन भी हमने बनाए और सरकार भी
अगर इंसाफ करने की हमने ठानी
तो बचेंगे यहा हैवान नही-
That I came empty handed
and I have to go empty handed....
I have to live for my own happiness
and not for the happiness of the world....-
अकेलेपन का नाम होता तो.....
क्या होता...?
अंधरे मे जुगनू और जुगनू के लिये अंधेरा होता-
ऐसे जिन्दगी की जिसमे किसी का दिल ना दुखे
खुद तो आगे बढ़ना पर कभी अपना सर ना झुके
कहने को तो कह देते है की मुश्किल नही कुछ भी
पर चाह होनी चाहिए दुसरे की जीत देखने की भी
हर चिज पाना नही है आसान ये तो सभी जानते है
पर चाह होनी चाहिए उसे पाने की, क्यू नही मानते है?
-