Maan Rajora   (,,Villain,,,)
721 Followers 0 Following

read more
Joined 8 August 2020


read more
Joined 8 August 2020
2 HOURS AGO

समय सब कुछ बदल देता है
सपनों को भी और अपनों को भी
,,,Maan Rajora,, जोधपुर

-


6 JUL AT 23:04

इज़हार ए इश्क़ का हम कर न सके
आंखों में आंसू थे लेकिन हम रो न सके
हम खुद को उसके काबिल बनाने की हर कोशिश की
वो हमारे काबिल न बने और हम कुछ कर न सके
,,,Maan Rajora जोधपुर
,,,8107963787,,

-


5 JUL AT 22:50

शायद आपको पता नहीं होगा कि हमें बचपन में जब रोना आता था तो सभी लोग कहते थे कि तू क्या लड़की है जो रो रहा है
हमें बचपन से मरने तक दर्द को रहना सिखाया जाता है
दर्द हमे भी होता है हमारे अन्दर भी दिल हे पत्थर नहीं जो दर्द नहीं होता हे
,,,,Maan Rajora,,, जोधपुर

-


4 JUL AT 10:47

एक समझदार मर्द हर गिरी हुई औरत की भी इज़्ज़त करता है और
एक समझदार औरत एक बार गिरे हुए मर्द को बार बार गिराने की कोशिश करती है
,,,Maan Rajora,,, जोधपुर
,,,8107963787,,

-


3 JUL AT 21:47

इन्सान सभी अच्छे होते हैं
बुरा तो उनका समय होता है
,,Maan Rajora,,
,, जोधपुर,,,
,,mob.n 8107963787

-


2 JUL AT 23:03

वादे पर खरा उतरने के लिए कोई क्षत्रिय हो ये जरूरी नहीं
वादे पर खरा उतरने के लिए एक अच्छे इन्सान का होना बहुत जरूरी है
,,,Maan Rajora,,, जोधपुर


-


30 JUN AT 17:26

किसको कहते हाल _ए _दिल का
जिससे भी मिलते हैं कुछ दिनों में रूठ कर चला जाता है
,,,Maan Rajora,,, जोधपुर

-


30 JUN AT 15:51

गुजरी हुई जिंदगी को कभी याद ना कर
तकदीर में जो लिखा है उनकी फरियाद ना कर
,,,,,,,, राजोरा,,,,,,,,
जो होगा वह होकर रहेगा तू कल की
फिकर में अपनी आज की हंसी बर्बाद ना कर

-


29 JUN AT 21:11

तेरे जाने के बाद सब कुछ तो था मेरे पास
बस किसी पर भी भरोसा करना छूट गया
,,,Maan Rajora,,

-


29 JUN AT 20:59

आज मुझे अपनी 📌 पिन पोस्ट पर गर्व हुआ
शायद उस समय मैने अच्छा ही सोच कर लिखा होगा
,,,Thank you so much and most welcome my 📌 post
I love you मेरी पिन post मेरा इसी तरह साथ निभाना मुझे बदलने ना देना

-


Fetching Maan Rajora Quotes