रिश्ता कोई भी बुरा नहीं होता है ,,, जनाब,,,
बस रिश्ते की कदर करने वाले लोग ही बुरे हो जाते हैं
,,,Maan Rajora,,,, जोधपुर-
सिर्फ इंसान दे सकते है
सरकार मे कोई भगवान नही
कानुन भी हमने बनाए और सरकार भी
अगर इंसाफ करने की हमने ठानी
तो बचेंगे यहा हैवान नही-
जैसे चुपके से आए थे
फिर चुपके से गले मिले तुम
जैसे कितनो से सताए थे
चुपके से भरा था दिल मे प्यार
जैसे चुपकेसे किसिने किया था वार
अब चुपके से रोने आए थे तुम
पर दगा दे गये आँखो के आसूँ भी यार-
My heart is very noisy, if I don't shout to calm myself down, I will feel dead even though I am still living
-
There is still a lot left to do...
I have just started climbing the stairs of success...-
शांत चलती हवा
वो उसका बदन को छुना
बालो को उड़ाना
हर तरफ खामोशी होना
अच्छा लगाता है
अकेले होना और खुदसे मिलना
अच्छा लगता है
जी हा हमे सन्नाटा अच्छा लगता है-
की जीना इतना आसान नही होता
किसीको बोहत कुछ है मिलता
तो कोई सब कुछ है खोता
किसी पर दया दिखाना
दिल ही है हमे सिखाता
जरूरतमंद की सहयता करना
हमारा कर्तव्य है बनता
ना भूलना किसीकी दी हूई दुवा
और ना लेना किसी से बद्दूवा
यही एहसास है दिल को
की खुशी से हर दिल को है छुवा-
अगर साथ नही दे सकते तो
जखमो पे नमक ना छिड़को
अगर मरहम नही बन सकते तो-
इन्सान बुरा ना होता तो क्या होता
सब खुश होते अपने अपने जीवन मे
सब हस कर ही जीते ये होता
ना होती कोसिसे शिकायत
ना किसी पे बैर होता
ना कोई अपना ना कोई पराया
इन्सान इन्सान होता ना कोई गैर होता-