QUOTES ON #PRADHAN

#pradhan quotes

Trending | Latest
2 FEB 2020 AT 0:04

कैसे पहचानोगे मेरी आंखों में मोहब्बत का नशा
मैं मोहब्बत और शराब दोनों नशे करता हूं!

-


2 FEB 2020 AT 23:12

इश्क ने यह मेरा कैसा हाल कर दिया,
पत्थर से दिल को मोम बनाकर
आग के हवाले कर दिया !

-


5 FEB 2020 AT 13:56

एक उम्मीद का
जो हम तुझसे लगा बैठे हैं
तेरे इज़हार की खातिर
हम जिंदगी दांव पर लगा बैठे हैं !

-


3 FEB 2020 AT 23:11

वो ठहरी बड़े शहर की....मैं ठहरा देसी सा बंदा
वो तितली सी सुंदर कोमल.. मैं ठहरा भंवरा काला

-


21 FEB 2020 AT 23:40

यू ना लिखा करो कलम को होठों से लगाकर
तुम्हारी शायरी की मिठास से मैं चींटी बन जाता हूं

-


8 FEB 2020 AT 12:06

अकेला हूं, खुश हूं ,मौज में रहता हूं
मुसाफिरों हूं यारों ,राहों पर रहता हूं

-


4 FEB 2020 AT 10:37

मैंने अपने गुस्से को इस तरह शांत किया
चाय बनाते हुए बस उसको याद किया
उसके दांतो को इलायची
और नाक को अदरक समझकर
जो सिलबट्टे पर कूटा है
ऐसा लगा जैसे कैदी कैद से छूटा है !
😜

-


3 FEB 2020 AT 18:30

कैसे भूल जाऊं तुम्हें,
मेरी कई सालों की मोहब्बत हो तुम
तुम्हें भुलाने में अभी और कई साल लगेंगे !

-


13 FEB 2020 AT 12:09

तुम लबों की बात करते हो
मैंने उसकी आंखों के सिवा उसको देखा तक नहीं

-


8 FEB 2020 AT 22:56

लौट कर बेशक आना .....
मगर फिर से मोहब्बत न कर बैठना
मुझे तुझ पर नहीं...अब खुद पर शक है!

-