Abcd
-
संभल जाते हम उनकी
मोहब्बत में ,
अगर उनके छुने से हमे
इतनी बेकरारी ना होती।-
If talking and Supporting LGBT makes me "Lesbian"
Then
Watching Pornography makes you "Porn Star"
Right ?-
Helpless; caught up
In a sick society
Of human trafficking...
Their innocence; stolen
Many are put to streets
As beggars...
The rest are sold privately
By these evil perpetrators
Pushed into flesh trade, or
Exploited and used for pornography.-
अचानक तेरी याद आ जाती है,
भूलने की कोशिश करूं तो याद बढ़ती जाती है।
बिन तुम्हें देखे चैन नहीं आती है,
देख लू तुझे तो चैन खो जाती है।
हाथ डालू तो अपने आप चल जाती है,
रोको तो फन फैलाती है।
कब डांस मार दे समझ में नहीं आती है,
यह सोच में ही हाथ गीली हो जाती है।
हाथ धोने जाऊं तो कपड़ा भीग जाता है,
इसी आलम में सुबह हो जाता है।
कपड़ों का क्या है वह तो यूं ही सूख जाता है,
पर दाग क्या वह तो बिना धोए यूं ही नहीं जाता है।
पर चलो दाग धुल भी जाए,
पर खुशबू कहां जा पाती है।
यह खुशबू ही तो पिछले दिन की याद दिलाती है,
फिर अचानक हाथ चलती है और कहानी शुरू हो जाती है।
-
*शरीर से इतनी ज्यादा छेड़छाड़ होने के बाद एक बार के लिए कुंभकरण की भी नींद टूट जाए*
*लेकिन पोर्न मूवी में सोती हुई हीरोइन की नींद कभी नहीं खुलती...............................*-
People are writing bla bla ..**
On the name of erotica.
And also hide their real identity.
Please write something i.e relevant
People will glad to read you.
I also love erotic quotes but
It should be erotic not pornography,
Fake people nd fake id are also
Active . Be responsible. it's request ,
I am not going to report-
Hi-tech दुनिया मे अच्छा ज्ञान बाटा जा रहा
बड़ा होने से पहले बच्चों को Adult किया जा रहा
अजन्ता एलोरा का सारा ज्ञान Internet पर बट रहा
Whatsapp Facebook Insta से भी यह फैल रहा
Rape की खबर सुन क्यों तेरा खून खौल रहा
जब तू खुद इनका भागीदार बन रहा-