अनबन कुछ यूं हुई
या तो तुम नहीं या हम नहीं
बन कुछ यूं गई
तेरे बिन हम नहीं मेरे बिन तुम नहीं-
प्यार में दर्द है
झुकना फर्ज है
चुप रहना क्यूंकि
तुम पर कर्ज है — % &-
कभी किसी अपने को इतना भी ना दूर कर लेना
कि उसका वापस लौटने का मन ही ना करे — % &-
तू है एक तूफानी बारिश
मैं सुखी ज़मी हूँ
तू समा जाता है मुझमे इस कदर
कि मैं महक जाती हूँ — % &-
28 years ki age tak har ladki molestation face kr leti hai koi kam koi jyada
Or is research ko log bde aram se "aam bat" or "fact" kh dete hai
Jab tak unke ya unki family ke sath kuch na hua ho
Ise normally lena chod kar shyad ap kisi apne ko bacha le— % &-
कलयुग में राम क्या
रावण भी मिल जाए
तो भाग्य की बात है
यहां तो अब
जानवर ज्यादा है
— % &-
कुछ लोग सिर्फ ताने मारने के लिए होते हैं
कितना खुश करने की कोशिश कर लो
खुश नहीं होंगे — % &-
ईश्वर से ज्यादा कुछ नहीं मांगती हूँ
बस अपने मांग के सिंदूर की सलामती मांगती हूँ — % &-