Agar koi rokega nhi ab mujhko to,
Me zindagi ki bhi pol khol du..
Rakhti hu itni takad mere lafzo me ki,
Unka hatiyar jaisa istemal kru..-
रातों में चमकते हैं तारे
जो दिखाती है मुझे मंजिल का रास्ता ,
बिक चुका है तेरा प्यार
मिल गया बिल्कुल सस्ता ।
-
I always scared to leave you friend
You are my dear ,
Never leave me alone please
It's give me fear.
-
Please give me that memories
You have taken from me
Because I am not able to live
Without those memories ❓-
दिल के अनजाने में
हो जाती है गलती ,
पर तुमको तो समझना चाहिए
तुम्हारे जैसे नहीं मिलती ।
-
अब किताबों पर दिल ना लगता है
जब से दिल दिया तुझको ,
बिन देखे तेरी सूरत
चैन आए ना मुझको ।-
कि कहीं भटकता हुए पहुंच जाऊंगा
तेरे दरवाजे के पास ,
अपने इन हरकतों से दिलाऊंगा
तुझको प्यार का एहसास ।
-
दिल में लाख दर्द छुपा कर
कैसे मैं जी रहा हूं,
कैसे मैं समझाऊं
जो गम के आंसू पी रहा हूं ।
-
तेरे वापस आने का इंतजार इतना है कि
डूबते हुए सूरज को भी देखें तो लगता है
यह तो नया सवेरा है ,
तेरे बिना जीना लेकिन
ना मुझको गवारा है ।-