QUOTES ON #PLAYEROFTHOUGHTS

#playerofthoughts quotes

Trending | Latest
1 MAR 2022 AT 12:28

अप्रतिम भक्ति थी मन मे,
एक शक्ति से मिलने की,
खड़ा मैं घुटनों पर,....धरा शीश मिला,
मन मे उथल-पुथल और कई विडंबना,
माँगा प्रार्थना मे,मुझे मेरा हित दिला,
इस तरह मैंने वो अर्जी लगाई,
शिव ने भी भोला बन,अपनी मर्जी बरसाई,
शिव-पार्वती का जैसे ही साथ मिला,
तब जा के मुझे "शिवाशीष"मिला।

— % &

-


5 FEB 2022 AT 12:28

वाणी मधुर,कुशाग्र बुद्धि मिले,
मिले पुराणों का ज्ञान,
माँ सरस्वती का आशीर्वाद हो इस तरह,
जिससे मिले सदैव मान-सम्मान।

बसंत पंचमी की शुभकामनायें🙏

-


28 FEB 2022 AT 20:39

मुठ्ठी भर की जिंदगी से,
कुछ उम्र चुराना हे मुझे,
दुनियादारी, तेरा-मेरा सब छोड़ कर,
महाँकाल के दर पर जाना हे मुझे।

महाशिवरात्रि की शुभकामनायें 🙏— % &

-


18 MAR 2022 AT 8:21

जब रंगो ने किलकारी भर दी,
बच्चो ने पिचकारी भर ली ,
हुआ आसमा भी गुलाबी ,
फिर हवा भी रंगो से संवर ली।

कर धूम–धड़ाका रंग उड़ाते,
वो देखो आ रही मनचलो की टोली,
खा खीर बताशे रसमलाई,
नाच ठुमक–ठुमक मना रहे है होली।

होली की हार्दिक शुभकामनाएं।🙏

-