बँटे हुए लोग
(Full in caption)-
23 FEB 2019 AT 1:40
उदासी हर रंग पी लेती है..
फिर भी रंगहीन होती है!
अच्छा ही है..
रंगीन उदासी अजीब होगी..
जैसे ब्लैक एंड व्हाइट
इंद्रधनुष का होना..!-
23 MAY 2019 AT 0:05
मुझे कुरेदा तो इंसां के चंद निशाँ मिलेंगे
मैं बहुत से हादसों से बना इक पत्थर हूँ-
8 MAR 2019 AT 0:17
वो जो बैठा था बरसों से गहरी उदासी लिये
मुझ पर ही सही, उसका हँसना अच्छा लगा-