OVER THINKER!
Those people who can run their conscious and sub- conscious mind together-
Thought of the day
चलो आज कुछ पते की बात करते है
दिल खुश कर दे
ऐसी कोई शुरुवात करते है
जो ना दे भाव
उस से क्यों लेते हो घाव
खुद में जीना सीख ले बन्दे
यही आज की रीत है
खुशियों खुद से ही शुरू होती है
वहीं असली जीत है...!!-
We keep living that relationship where there is so much burden. It needs to be understood that there is nothing wrong in letting go of a burden.
-
From childhood, family, relatives and society teach girls that they do not have to express their feelings and this bondage gives them a feeling of sin when they are in love because when you are in love you feel that my body cannot wait long. There is a desire to feel your lover very close to you, but girls cannot even say from the front, if they say then they get different kinds of negative tags.
Note : If the lover is hungry just for the body, then it would be foolish to hand over your body to him. Avoid doing business in the name of love until you are matured with thoughts and become the right personality.
Remember!!! Love is the energy of god.-
{55}
सुनो पते की बात बतलाता हूं...
खोखला सम्मान डराकर मिलता है,
सही सम्मान प्यार से मिलता है।
अपने बच्चों का सम्मान करो,
उन्हें ढेर सारा प्यार दो,
क्योंकि उनकी ताकत बढ़ते देर नहीं लगती।
फिर जो तुमने बोया है, वही तुम्हें काटना है।
बुढ़ापे में हंसना है तो जवानी में,
अपने से छोटों का सम्मान करना सीखो।-
{ 8 }
सुनो, पते की बात बतलाता हूं.....
किसी को नहीं पसंद तो तुम सपने बदल दोगे ?
किसी को नहीं पसंद तो तुम अपने बदल दोगे ?
किसी को नहीं पसंद तो तुम हंसना छोड़ दोगे?
किसी को नहीं पसंद तो तुम प्यार करना छोड़ दोगे?
किसी को नहीं पसंद तो तुम रास्ते मोड़ दोगे?
किसी को नहीं पसंद तो तुम खुद को मोड़ दो ?
अगर इन सारे सवालों का जवाब 'हां' है।
तो फिर अपनी जिंदगी तुम खुद नहीं जी रहे,
वही लोग जी रहे हैं जिनके लिए तुम,
अपना कुदरती स्वभाव बदल रहे हो,
सही बातों को छोड़ रहे हो और
खुद को जिंदगी से मोड़ रहे हो,
जो तुम्हें कतई नहीं करना है।-
#patekibaat
मेरी कमनसीबी देखो कहकर कहीं भी शुरू हो जानेवाले और ईश्वर की दी हुई इस जिंदगी को अफसोस में बिताने वाले सारे नकारात्मक लोगों से जरा दूर रहा करो, ऐसे लोग खुद तो कुछ करते नहीं और जो दूसरे करते हैं उनका पैर खींचकर उन्हें भी नीचे ले आते है।-
{ 18 }
सुनो, पते की बात बतलाता हूं.....
अगर कोई विचारधारा...
तुम्हें किसी को नीचा दिखा के,
किसी का अपमान कर के,
किसी को डरा धमका के,
किसी को झूठे सपने दिखा के,
किसी को बिना वजह कुचल के,
अपनी ताकत बढ़ाना और
आगे बढ़ना सिखाएं,
तो मूड जाओ अगले मोड़ पर,
वरना जिंदगी कब जीए और
कब खत्म हो गई, पता ही नहीं चलेगा।-
{ 44 }
सुनो, पते की बात बतलाता हूं.....
चेहरा देखकर इश्क करने वाले,
रंग देखकर प्यार करने वाले,
शरीर देखकर मोहब्बत करने वाले,
घटिया लोगों से संभल कर रहा करो।
© Vibrant_writer
इन चमड़ी के व्यापारियों का मकसद,
तुम्हारा मालिक बनने का है,
इनके झांसे में ना आओ,
अपना ख्याल रखो तुम अनमोल हो।-
ख़ुशहाल जिंदगी का दरवाजा,
ख़ुद के दम पर ही खुलता हैं,
इसमे चालबाज़ी नहीं चलती।
हा, अगर डर के रास्ते से गए,
झूठ और मक्कारी से जिए,
तो ये दरवाजा नहीं खुलेगा।-