एक ब्राह्मण दूसरे का घर
इसलिए इतनी तेजी से झांकता है
कि उस घर की लड़कियों को सेक्स करने पर
चरित्रहीन घोषित कैसे करें
लेकिन रुको ठहरो जरा उसके घर के परदे उठाओ
वहां की लड़कियां भी सेक्स करती मिलेंगी
सेक्स करना चरित्रहीनता नहीं होता
सेक्स नेचुरल है और जीव जन्तु प्राणियों में पाई जाती है
खुदका नेचर छिपाकर दूसरे का नेचर जबरदस्ती झांकना चरित्रहीनता है
-
8 OCT 2023 AT 5:54