Papajee........
The love that reflects in your eyes,
Your lessons making me so wise.
-
26 FEB 2020 AT 18:16
17 JAN 2019 AT 19:42
Happy birthday Papajee.....
मैं क्षत-विक्षत जब सोच में उलझी,
न मेरा हाथ कहीं छोड़ा।
मैं डरी रही सहमी जब जब,
मेरी सीमित सोच की सीमा को तोड़ा।
मैं डरती जब जब आगे क्या होगा,
मुझे खुश रहने की सीख मिली।
जब चिंता गुज़रे वक़्त की मेने की,
तो आगे कुछ अच्छा करने को तारीख मिली।
क्या क्या उपमा दूँ उनको मैं,
वो ईश्वर से भी ऊपर हैं।
गर करू बयां कुछ लफ़्ज़ों में उनको,
तो मेरे पापाजी सबसे सुपर है।।
दिखने में वो सख्त बड़े है,
और गहराई तक भी ऐसे ही है।
पर पत्थर जैसे वो सख्त नहीं,
वो अटूट हमेशा हीरे जैसे है।
मेरी जीत हार के मायने भी,
उन संग जुड़े रहने से ही है।
वो बिटिया रानी नहीं कहते मुझको,
वो कहते मेरी बेटी मेरे बेटे जैसी है।
मेरे जीवन मे वो बहुत जरूरी,
वो सात आसमां से भी ऊपर हैं।
गर करूँ बयां कुछ लफ्ज़ों में उनको,
तो मेरे पापाजी सबसे सुपर है।।।-