माँ तेरी लोरिया तो याद नही मुझे
पर आज जब बच्चे रात को सोते नही
तो तेरी याद बहुत आती है
Maa Teri loriyan to Yaad nhi mujhe
Par aaj jab Bache Raat ko nhi sote
To Teri Yaad bhut aati hai-
अंदर की आग
बाहर की आग से ज्यादा भयंकर
जला देती है घरों को
बस उठता नही धुँआ
पर बना देती है राख
कभी इंसानों को और
कभी रिश्तों को
-
प्यार के गर्भ में पलता समर्पण
जिससे जन्म होता है
विश्वास का और
बनते है रिश्ते
उम्र भर के
जो जुड़ते
है एक सच्ची
डोरी से और होता है
पूरा ये बागवान फिर होता है
मिलन दो आत्माओं का जिससे
खिलती हैं नयी कोपलें और बन जाता है पूरा संसार
-
I never try to think about you
You always come into my mind
I constantly scrolling your pic
In my eyes, our past get rewind
Moving on was not so easy
And you left me far behind
You are just a character in my stories
But writing you
always make me ruined-
ये जो मुस्कराहट है
ये किस दर्द की आहट है
लबों पे सज के आयी है
ये जख्मी दिल की घबराहट है
समझते नही जो ख़ामोशी
और कहते है खुद को मेरी चाहत है
उकेर दिया हमने पन्नों पे वो
स्याही नही दर्द की लिखावट है
'पल्लवी' नहीं देखा किसी ने दिल चीर के
ये दिल नही ज़िन्दगी से बगावत है
-
वो मेरे नाम में अपना नाम तलाश रहा था
और मैं उसकी ज़िन्दगी में अपना वजूद
Woh mere naam mein aapna naam talash rha tha
Aur Mein uski Zindagi me aapna vajud-
She was traveling in time
to get her VALUE
Now he is searching for her
To give her TIME-
सुना है आज तेरे महोल्ले में
खूब बारिश हुई है
मेरा दर्द ही बादल बन पहुंचा होगा
तुझसे मिलने और फट गया होगा
तेरी बेपरवाही देख-
LOVE always demand
Words with
Expression
But breakup never
And silence continue
Forever-
ज़िंदा है हर पल
तू मेरी कहानियों में
दर्द का ज़रिया बनकर
कभी मलहम लगाते हुए
कभी कुरेदते हुए
उन जख्मों को
जो मिले थे कभी
तुम्हारी ज़िन्दगी का हिस्सा बनकर-