गुजरी पीड़ मेरी तन्हा जिंदगी में शामिल है बेइंतहा
खुशियां नई तेरी इस महफ़िल की ख्वाब लगती है
काफिला गमों का रुका था जिसके हुजरे के करीब
अंधेरी रातों को मेरी, हसीना वो आफ़ताब लगती है
अधूरी प्यास जे़हन से निकाल बैठा था अरसे पहले
आलिम जैसी हंसी उनकी क्यों मुझे आब लगती है
असीर थी ख्वाहिशें मुद्दत से मेरी दिल के दराज़ में
कोशिश इश्क़ की उनकी दिल को नायाब लगती है
-
दिल टूटा है प्यार में,
दर्द मिला है मोहब्बते इज़हार में,
इस जहाँ में ना कोई, अपना सगा निकला,
दिल ने जिसे चाहा, वही बेवफ़ा निकला।-
Ajeeb ajeeb sapne ate hai
Jaise mithi Hawaiian bula rehi hai
Wadion main jhoom ti rehti hu
Subha uth to jati hu
Magar bohot der tak
Zameen par pair nehi rakh pati hu.
-
तुम ने सोचा बहुत मिलेंगे चाहने वाले ….
मगर ए ना सोचा की
फर्क होता है
चाहतों में भी ..❤️❤️-
#springtime #clglife #studentpolitics #fight क्यूँ लड़ रहे हो आपस में इस तरह
माना जवानी का जोश है पर रखो थोड़ी
सी होश भाई वो भी किसी माँ का आगोश है
❤🙏
-
तुमसे इश्क करना नहीं आया होगा मुझे ,
ख़ामख़ा तुम्हें बेवफ़ा कहकर बदनाम क्यों करूँ ...-
तुम्हारी बेवफाई के बाद ..
में अपने आप से इतने सवाल करता हूँ ,
की
मेरी जगह कोई और हो तो चीख उठे ...-
ना मिल रही हो तुम ,
ना खो रही हो तुम ..
फिर भी कितनी दिलचस्प
हो रही हो तुम 😘😘😍😍-