Ashok Mangal   (आवेश हिंदुस्तानी)
1.0k Followers · 386 Following

read more
Joined 21 September 2021


read more
Joined 21 September 2021
26 APR AT 18:39

इश्क़ साथ का मोहताज नहीं, दिली फ़ितरत है !
कुछ पाने के लिये नहीं समर्पण की ये इबादत है !!

-


26 APR AT 18:36

दिल दुखाया न कर, ग़म भुलाया कर !
अनमोल जिंदगी का पल भी न गंवाया कर !!

-


26 APR AT 18:34

जिन्दगी बहुत खूबसूरत है, मुस्करा के जीयो,
मुश्किलें आती जाती रहे, सुलझा लिया करो !
निसर्ग के सानिध्य में, ख़ुशनुमा हो जाती है ये,
दुष्टों की संगत को अलविदा कह दिया करो !!

-


26 APR AT 18:29

कान खोल के सुनले 'ए' शैतान पाकिस्तान !
एक रहा है मिलजुल रहेगा सारा हिन्दुस्तान !!

साजिश तेरी फ़ितरत में है पूजत हम ईमान !
धर्म कोई हो, देश के सारे बाशिंदे हैं इंसान !!

हिन्दू मुस्लिम सिक्ख ईसाई सब है हमरी शान !
सबका खून मिला मिट्टी में ये सबका हिन्दुस्तान !!

देशद्रोही ख़बर प्रसारक हो जाये अब सावधान !
रिमोट दबा टीवी बंद का देश दे ही देगा फरमान !!

सत्ता के टुकड़ों पर पल, 'पर' फैलाना बंद करो !
पत्रकार कहते ख़ुद को, अब तो कुछ शर्म करो !!

पाकिस्तान को सबक सिखायेगा यकीनन हिन्दुस्तान !
साथ साथ ही गोदी को सबक सिखा ही दे हिन्दुस्तान !!

-


20 APR AT 15:50

संतानोत्पत्ति से आज की पीढ़ी की विमुखता
उस कर्जदार सी है जो कर्ज़ चुकाने का फ़र्ज़ ही भुला बैठी !
यदि इनके मां-बाप ने ऐसा सोचा होता
तो यक़ीनन इनके जन्म लेने की औक़ात ही न बैठती !!

-


20 APR AT 15:40

पैसे की एहमियत
परिमाण के हिसाब से बदलती है !
न हो तो भगवान, हो तो इंसान,
ज्यादा हो तो शैतान सी सीरत बनती है !!

-


20 APR AT 15:31

अपने ही जी के जंजाल में उलझ के न रह जाये ये जिंदगी !
वरना समय के अभाव में ठीक से हो ही ना पायेगी बंदगी !!
गुजरने को तो जानवरों की भी गुजर जाया करती है जिंदगी !
पर कुछ कर गुजरने के लिये बक्शी गयी हमें इंसानी जिंदगी !!

-


14 APR AT 10:38

जनअपेक्षित है रोटी कपड़ा मकान शिक्षा चिकित्सा संविधान !
जनअपेक्षित है सड़क बिज़ली शुद्ध हवा पानी शुद्ध खाद्यान्न !!

नियम कानून का हो राज, सही सही हो लोकतांत्रिक मतदान !
जुए-सट्टे, नशे के माफियाओं से मुक्ति का मिले हमें समाधान !!

भाईचारे का हो बोलबाला, धार्मिक रिवाजों में न हो व्यवधान !
झूठी ख़बरों से मुक्ति, सच्चाई ही रहें हरेक माध्यम में विद्यमान !!

हक़ीक़त है इसके विपरीत, खुलेआम प्रचारित है जुए की रीत !
एक दूजे के धर्मों में टांग अड़ाने को ही समझते हैं अपनी जीत !!

अपने धर्म का सही अनुसरण करने को नहीं है कोई राजी !
राजनीतिक खिलवाड़ करने के लिये ख़ुद बन बैठे हैं काज़ी !!

ये हालात हमारे देश को विनाश की ओर दौड़ा रहे !
युवाओं को व्यसन व्याभिचार की गर्त में धंसा रहे !!

ये अपनों की गुलामी हम पर सैकड़ों साल जारी रहेगी !
सेहत चरित्र विहीन पीढ़ी आंदोलन क्या खाक करेगी !!

-


13 APR AT 8:03

निजी शिक्षा संस्थान, व्यावसायिक खेल व धार्मिक संस्थान !
राजनैतिक दल और तक़रीबन सभी निजी अस्पताल !!
सभी लूटमार करने पे तुले, कोई नहीं है इनमें सेवा संस्थान !
ऐसे में क्यूँ न रद्द कर दी जाएं आयकर छूट प्रावधान !!

-


9 APR AT 17:05

भरी अदालत महिला ज़ज की अस्मिता से हुआ खिलवाड़ !
इच्छा मृत्यु की सी जे आई से लगाई गई गुहार !!

ज़ज घर से मिली करोडों की नगदी ग़ायब के दिखे प्रयास !
ऐसे में बंधे तो कैसे बंधे जन जन में न्याय की आस !!

धर्मादय अस्पताल ने प्रसूता को कराया पांच घंटे इंतज़ार !
दस लाख अग्रिम जमा में बिना इलाज से किया साफ़ इन्कार !!

तनिक न सुनी गई तीन लाख अग्रिम जमा करने की गुहार !
नेता के सहायक की पत्नि थी प्रसूता फ़िर भी अस्पताल से किया बाहर !!

अस्पताल ने अरबों की जमीन एक रुपये प्रतिवर्ष दर से ली !
धर्मादय अनुज्ञा ले, आयकर की छूट भी मिली !!

प्रसूति का खर्च तो हरगिज़ दस लाख नहीं था !
शिशुओं की देखभाल का खर्च सह बीस लाख अनुमानित था !!

दस लाख अग्रिम एवजी तीन लाख तो हाज़िर था !
सात लाख अग्रिम भरने हेतु एकाध दिन का समय मांगा था !!

(कृपया आगे की पंक्तियां अनुशेष में पढ़े)

-


Fetching Ashok Mangal Quotes