भ्रम की चादर ओढ़े
हकीक़त कभी दबती नहीं है।-
3 OCT 2021 AT 12:45
हर कोई यहां टूटता हैं
खुद को ऐसे बना लो
कोई तोड़ने की कोशिश
करे तो पहले वो टूट जाए ।-
3 OCT 2021 AT 12:40
दुःख और सुख दोनों जिंदेगी का
एक हिस्सा हैं,
बस अच्छे से रास्ता निकाल के
चलना सीखना जरूरी हैं ।-
22 SEP 2021 AT 20:16
ये सोचना ग़लत है कि तुम पर नज़र नहीं
मसरूफ़ हम बहुत हैं मगर बे-ख़बर नहीं...!!-
5 AUG 2021 AT 20:38
मत पूछ मुझसे हकीकत ए जिन्दगी क्या है
मैंने इन घाटों पे नए जोड़ों को मिलते और लाशों को जलते देखा है !!! 🔥-
27 JUL 2021 AT 10:30
चिंगारी को हवा देने की आदत नहीं हमारी।
मगर हक़ की बात पर आग लगा देने का दम रखते हैं।-
19 OCT 2021 AT 6:31
“मानाँ कि दुरियाँ कुछ बढ़ सी गयी है लेकिन,
तेरे हिस्से का वक़्त आज भी तन्हा ही गुज़रता है ।”-
3 OCT 2021 AT 12:50
इश्क़ भी भला कभी मरता है ,
वो आज भी जिंदा है आधा मुझमें आधा तुझमें..-
3 OCT 2021 AT 12:43
मौका मिला तो हम किस्मत से शिकायत जरूर करेंगे..,
क्यूँ छोड़ जाते हैं वो लोंग जिन्हें हम टूट कर चाहते हैं..।-