प्राचीन ऋषि मुनियों के तपोबल से दीप्तिमान है !
स्वयं परब्रम्ह परमेश्वर को भी जिसपे अभिमान है !
धर्म-तत्वज्ञान का जिसने दिया विश्व को वरदान है !
अनादि अनंत अनन्य ऐसा ये अपना हिंदुस्तान है !-
"ESOTERIC DEATH"
Fools sure they are, trying to defame You !
Afraid of dark, their wisdom has gone Skew !
-
With Nice Background Photo And A Decent Font Type, Every Quote Seems True!
-
Hope was the only thing I Hoped for when all other Hope was lost!
-
If you want to know what life is all about, go and watch a sunset!
-
आपके लिए जो मामूली है, हमारे लिए वो
चुनौती होती है...!
मुर्शद! आपके शौक होते होंगे, हमारी तो
जरूरते होती है....!-
जिन्हें कभी हमने हाथ पकड़
चलना सिखाया था..!
मुर्शद..! वे आज हमें ही
दौड़ने का मशवरा देते हैं..!
-
वक्त का मुख़्तसर होना, एक तोहफा है,
आपकी हसरतों ने, सच को गुमनाम कर दिया..
और ये जिंदगी है जनाब, जो बेवफा है,
आपने तो खामखा, मौत को बदनाम कर दिया...-
बस लिखने के लिए मैने ये कुछ लिख डाला.
अरे..! पढ़ने वालों ने तो ये भी पढ़ डाला.
बस अल्फाज़ो को मिलाया मुनासिब अल्फाज़ो से ,
लोग ऐसे देखते है जैसे कोई चमत्कार कर डाला.-