कभी किसी से हसद ना करना,
खुदा अगर उसको दे रहा है तो...
उसके नसीबों का दे रहा है !
तुम्हारा नसीब छीन कर नहीं दे रहा है !-
Zindagi Me
Raunaq Maa Baap Se Hoti Hai,
Unke Jane Ke Baad ....
Chahe Jitni Bhi Asiashen hon,
Chehre Par Yatimi Aa Hi Jati Hai..!!-
पहले मां की नजरें बता देती थी
कि गलती कर रहे हैं...
और सजा मिलेगी,
फिर हमने तरक्की कर ली
और
मां मॉम (Mom) बन गईं
इतनी मॉम हो गई कि अच्छे बुरे का
फ़र्क बताने के लिए सख्ती करना भूल गईं ..!-
अल्लाह हर आंसु से वाकिफ है
जो आपने मुस्कुराते हुए पलकों के पीछे
छुपा लिया था,
वो रहीम रब हर उस दुआ से वाकिफ है
जिसके लिए हाथ उठाते हुए आपका दिल
तकलीफ़ से फट रहा था !!!
यूं तो कुदरत ने सबको ही डायमंड बनाया है
बस चमकता सिर्फ़ वही है जो....
ख़ुद को तराशने की हद से गुजरता है !!!-
" SACH KAHUN...?
Hum Itne Be-wakoof Hain...
Jo Hamari Qadar Na Kare,
Hum Fir Bhi Unke Peeche
Bhaagte Rahte Hain...!-
उनकी खामोशी से डरो
जिनका आपने दिल दुखाया है,
क्योंकि अगर उन्होंने कुछ कहा नहीं..या किया नहीं तो...
बदले में अल्लाह ज़रुर करेगा !!!-
बदनसीब कोई नहीं होता है ,
बस सबका वक्त आने में थोड़ा वक्त लगता है ..!!!-
जिन लोगों ने आपको दुःख दिए हैं
उसको भुला दें,
लेकिन जो उन्होंने सबक दिए हैं..
उनको याद रखें..!!!-
जिंदगी की हर एक ठोकर
यही एहसास दिलाती है कि,
ऐ अल्लाह !
मेरा तेरे सिवा कोई नहीं !!!-
दिन बदले, मौसम बदला और बदला ये साल आख़िर
एहसास बदला, इंसान बदला क्यों न बदला अपना हाल आख़िर...-