अल्लाह असलियत दिखा देता है
हर इंसान की, हर रिश्ते की, हर मोहब्बत की
सब दिखा कर आदमी से पूछता है
अब बता मेरे सिवा तेरा कौन है...!-
इज़्ज़ते नफ्स बहुत कीमती ... read more
ALLAH har us insaan ko Sukoon de,
Jo Apni Halaat Kisi ko bta nahi sakte....!
-
TEACHER सिर्फ़ SCHOOL में ही नहीं होते,
बल्कि ज़िंदगी में हर वो इंसान TEACHER है ....
जिससे हमें कुछ नया सीखने को मिलता है....!
"HAPPY TEACHERS DAY "-
Ae ZINDAGI tujhe bhi .....
"HAPPY TEACHERS DAY"
Tune bhi bahut sikhaya hai or aaj bhi sikha rahi hai....!-
बाप का रिश्ता भी किसी से कम नहीं होता
बाप के होते हुए कोई ग़म नहीं होता,
बाप साया है बाप दुखों की ढाल है
बाप के बिना ये ज़िंदगी निढ़ाल है,
बाप के दम से हैं सब खुशियां ज़माने की
बाप ना हो तो जगह नहीं मिलती सर छुपाने की !-
अज़ीब लोग है इस दुनियां के....
जब तक हर बात में जी जी करो
सब राज़ी रहते हैं,
ज़रा सा कुछ बोल दो ...
अगली पिछली याद करा देते हैं,
बल्कि जो नहीं भी किया होता....
वो भी सुननी पड़ती है...!-
कमाल है ना........
आँखें तालाब नहीं
फिर भी भर जाती है,
दिल कांच नहीं
फिर भी टूट जाता है,
और इंसान मौसम नहीं
फ़िर भी बदल जाता है....!-
दोस्त सिर्फ़ वो नहीं
जो हर वक्त साथ हो,
दोस्त वोह है जो....
दूर होकर भी दिल के पास हो,
ना कोई शर्त , ना कोई मतलब
बस एक मुस्कान....
और दोस्ती का रिश्ता काफ़ी है...!
Happy Friendship Day-
तजुर्बा कहता है रिश्तों में फासला रखिए,
ज़्यादा नजदीकियां अक्सर दर्द दे जाती है...!-