तजुर्बा कहता है रिश्तों में फासला रखिए,
ज़्यादा नजदीकियां अक्सर दर्द दे जाती है...!-
इज़्ज़ते नफ्स बहुत कीमती ... read more
ज़िंदगी ने उस मुक़ाम पे ले आके छोड़ा है
जहां पसंद तो बहुत कुछ है,
लेकिन चाहिए कुछ भी नहीं...!!!-
इतना तो समझ आ गया है कि ,
पढ़ाई के अलावा मेरे पास कोई और OPTION नहीं है....!-
MINDSET हमेशा ऐसा रखो कि
मुझे आता है मैं कर लूंगी
नहीं आता है तो सीख लूंगी!-
ज़रूरी नहीं जो साथ है वो सब अपने हैं
कौन, कब, किसका और कितना है, ये सिर्फ़ वक्त बताता है....!!!
-
जब ख़ुद को सबसे दूर किया तो
पता चला......
किसी के लिए भी ख़ास नहीं थे हम !-
लोग B.P के डर से नमक खाना छोड़ देते हैं
शुगर के डर से मीठा खाना छोड़ देते हैं
लेकिन ख़ुदा के डर से दूसरों को नीचे गिराना
और दूसरों का हक़ छीनना कभी नहीं छोड़ते....!!-
ना मैं गिरी ना मेरे हौसले गिरे
लेकिन मुझे गिराने में लोग कई बार गिरे....!-
पता नहीं लोग.......
इतनी चालाकियाँ क्यों करते हैं,
साथ में रहते भी हैं और जलते भी हैं
रिश्ता भी रखते हैं दुश्मनी भी निभाते हैं
तारीफ़ भी करते हैं और
पीठ पीछे बुराइयां भी करते हैं...-
ज़िंदगी में आख़िरी डर माँ बाबा आपसे बिछड़ने का था,
बस वो आखिरी डर भी देख चुके हम.....-