NIDA QUADIR   (✨Nida Quadir ✨)
202 Followers · 9 Following

read more
Joined 5 June 2020


read more
Joined 5 June 2020
16 MAY AT 20:20

आजिज़ी में रहा करो मेरे दोस्त क्योंकि
इंसान की अकड़ ख़ुदा की पकड़ पर ख़त्म हो जाती है...!

-


10 MAY AT 12:21







-


4 MAY AT 16:42

ना जाने क्या मुझसे ये ज़माना चाहता है
हर पल हर कोई ...... दिल दुखाना चाहता है

ना जाने क्या झलकता है मेरे चेहरे से
के हर शख्स मुझे ही आजमाना चाहता है!

-


4 MAY AT 16:37

तुम बैठे रहो क़िस्मत के भरोसे
यहां तो दिन रात मेहनत चल रही है ,
हार कैसे मान लूं यार.....
जब जीत का इंतज़ार मेरी मां कर रही है!

-


4 MAY AT 16:32

ईमानदार रहिए सीधे नहीं ,
गलतियां माफ़ कीजिए चालाकियाँ नहीं.....!

-


4 MAY AT 16:30

लोग जब तक भीग ना जाए बरसात को नहीं मानते,
और जब तक उन पर बीत ना जाए......
जज़्बात को नहीं मानते.....!

-


4 MAY AT 16:24

कभी सोचती हूँ तो आँखों में आंसू आ जाते हैं
क्या बनकर जीना चाहती थी......
और क्या क्या बनकर जी रही हूँ.....!!!

-


4 MAY AT 16:20

ना जाने क्यों अब लगता है कि
अपनी बातें अपने दिल तक ही रखनी चाहिए...!

-


4 MAY AT 16:18

Status लगाना भी रायता फैलाने जैसा है
लगाते किसी और के लिए हैं,
फील कोई और करता है ..... चोरी कोई और 🤣

-


4 MAY AT 16:12

बुरा वक्त भी आना ज़रूरी था
पता तो चला कौन साथ था और कौन सांप था !

-


Fetching NIDA QUADIR Quotes