NIDA QUADIR   (✨Nida Quadir ✨)
203 Followers · 9 Following

read more
Joined 5 June 2020


read more
Joined 5 June 2020
29 JUN AT 10:58

तजुर्बा कहता है रिश्तों में फासला रखिए,
ज़्यादा नजदीकियां अक्सर दर्द दे जाती है...!

-


27 JUN AT 0:03

ज़िंदगी ने उस मुक़ाम पे ले आके छोड़ा है
जहां पसंद तो बहुत कुछ है,
लेकिन चाहिए कुछ भी नहीं...!!!

-


24 JUN AT 4:21

इतना तो समझ आ गया है कि ,
पढ़ाई के अलावा मेरे पास कोई और OPTION नहीं है....!

-


24 JUN AT 4:15

MINDSET हमेशा ऐसा रखो कि
मुझे आता है मैं कर लूंगी
नहीं आता है तो सीख लूंगी!

-


20 JUN AT 21:02

ज़रूरी नहीं जो साथ है वो सब अपने हैं
कौन, कब, किसका और कितना है, ये सिर्फ़ वक्त बताता है....!!!

-


20 JUN AT 20:56

जब ख़ुद को सबसे दूर किया तो
पता चला......
किसी के लिए भी ख़ास नहीं थे हम !

-


31 MAY AT 22:52

लोग B.P के डर से नमक खाना छोड़ देते हैं
शुगर के डर से मीठा खाना छोड़ देते हैं
लेकिन ख़ुदा के डर से दूसरों को नीचे गिराना
और दूसरों का हक़ छीनना कभी नहीं छोड़ते....!!

-


31 MAY AT 22:42

ना मैं गिरी ना मेरे हौसले गिरे
लेकिन मुझे गिराने में लोग कई बार गिरे....!

-


31 MAY AT 22:38

पता नहीं लोग.......
इतनी चालाकियाँ क्यों करते हैं,
साथ में रहते भी हैं और जलते भी हैं
रिश्ता भी रखते हैं दुश्मनी भी निभाते हैं
तारीफ़ भी करते हैं और
पीठ पीछे बुराइयां भी करते हैं...

-


26 MAY AT 20:53

ज़िंदगी में आख़िरी डर माँ बाबा आपसे बिछड़ने का था,
बस वो आखिरी डर भी देख चुके हम.....

-


Fetching NIDA QUADIR Quotes