आज हम इतने मॉडर्न हुवे ,
इतने मॉडर्न हुवे की,
सारे विश्वको अपने अपने घरोमे,
बंध करके रख दिये है।
सही में,
कितनी सुंदर सृष्टि हमे मिली थी।
आज इंसान ने केसी कर के रख दी?-
आजकल मांस मच्छी खाने वाले लोग भी पूजा-पाठ , उपवास की बाते करते हैं। ये लोग किसी त्योहार के एक दिन पहले और एक दिन बाद मांस पकाकर खाते हैं 😂 सोचिये इतना भी क्या लालच होगा इनके मन में। क्या आपने कभी एक वेजेटेरियन को साग सब्जियों का लालच करते देखा है? मैं इस स्तरहीन लालच की बात कर रहा हूं जो मांसभक्षी लोग करते हैं। ऐसे लोगो की वजह से ही सबकुछ बदनाम है।
-
Nonveg खाने को दिल कर रहा था 😋 दिन यही कोई Monday था
कि तभी भोले बाबा 🙏ख्यालों में आकर बोलें- NO.
Tuesday को थोड़ी-थोड़ी इच्छा हो रही थी
कि तभी हनुमान जी 🙏ख्यालों में बोलें- NO.
Wednesday को मन बड़ा ललच रहा था
कि गणपति बप्पा 🙏आकर ख्यालों में बोलें- NO.
Thursday को भी कुछ एहसास हो रहा था
कि विष्णु भगवान ख्यालों में बोलें- NO.
Friday को तो एकदम रहा नहीं जा रहा था
कि दुर्गा व लक्ष्मी माँ 🙏आकर ख्यालों में बोलीं- NO.
Saturday को मन खाने को बड़ा व्याकुल था
कि शनिदेव 🙏ख्यालों में बोलें- समझते नहीं हो NO मतलब NO.
Sunday तक तो Mood ख़राब हो चुका था
कि तभी सूरज देवता 🙏ख्यालों में आएं और धीरे से बोलें,
"जब शाम में डूबुंगा अंधेरा कर दूँगा, तुम चुपचाप
Nonveg खाकर निकल जाना, किसी को मेरा नाम नहीं बताना."🤣-
Kartik Month Vegetarians
After Kartik Month Non Vegetarian
Different Human Different World-
While Proposing/Accepting,
Rather than asking
"This Caste or that Caste.?",
"This Religion or that Religion.?",
"This Hero or that Hero.?",
Its too important to ask
"Vegetarian or Non-Vegetarian.?"
-