__________________________
●Ab Toh🙎♂️ Tera😍 Zikr krna Bhi Zaamane Se😏
Darr ❌Sa Lagta hain, tu Itna Pyaar Jo ❤ mujhse krta hain ki Kahi Tujhe 😌 Zaamane Ka 🔥Nazar Na Lag Jaaye!! ●-
बिन जल के मीन जैसे
जैसे अम्बर और धरा
जैसे बादल और बरखा
वही जो है नदी का समंदर से
वही जो है सांसों का जीवन से
मेरा उसका साथ है ऐसे
दिल का हो धड़कन से जैसे-
नज़र ये हमारी ना लग जाये तुमको,
यही सोच कर तुमको कम देखते हैं।-
आप नज़रबट्टू की तरह
कहीं ज़माना नज़र ना लगा दे हमारे इश्क को......
🙈🙈🙈🙈❤️❤️❤️❤️❤️-
Kahin
nazar na
lag jaye unko
Isliye tareef
bhi kaale
alfaazo se
liktha hu
-
रख पर्दे में इस नूर को,
की नज़र ना लगे☺
सुना है,
मोहल्ले में आज तेरे आशिक आए हैं 💕-
दुनिया की नज़रों से तो बचा लिया उसे
जनाब हमे क्या पता था
मेरी ही नज़र लग जाएगी उसे-
बात केवल वो नहीं छुपाई जाती जिसमें दुनिया का डर हो
बात तो वो भी छुपाई जाती है जिसे नजर लगने का डर हो।-
Aaj Nikle Hai Wo KALI Shirt Pehen Kar,
Khuda Khair Kare ISHQ Ke Mareezon Ki..
💞😍-
नज़र बचा कर..
नज़र रखते हो।
तुम ग़ज़ब का..
असर रखते हो !!
ख़बर लग भी जाए,
नज़र ना लगे बस।
तुम ज़माने का ड़र;
हद सबर रखते हो!!-